
lol movie
बॅालीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म टॅायलेट एक प्रेम कथा की बॅाक्स ऑफिस पर आपार सफलता के बाद अब अक्षय ने अपना नया प्रोजेक्ट ढूंढ लिया है। खबर है की अक्षय साउथ के सुपरस्टार अजित कुमार की फिल्म वीरम का सीक्वल बनाने वाले हैं। बता दें हाल में एक्टर अजित कुमार की भी फिल्म विवेगम भी सुपरहिट हुई है।
मजेदार बात तो ये है की सुनने में आया है अक्षय इस सीक्वल का नाम LOL रखेंगे। यानी लैंड ऑफ लुंगी...
बता दें फिल्म वीरम निर्देशक शिवा और एक्टर अजित का जॅाइन्ट प्रोजेक्ट था जो काफी स्कसैसफुल हुआ था।
वीरम 4 भाईयों की कहानी है जिसमें सबसे बड़ा भाई अपने परिवार की रक्षा के लिए कुछ भी कर सकता है लेकिन जब भाई को एक लड़की से प्यार हो जाता है तो चीजें बदल जाती हैं।
साजिद नाडियाडवाला की फिल्म LOL का निर्देशन साजिद फरहाद करेंगे। फिलहाल तो अक्षय कुमार निर्देशक रीमा कगनी की गोल्ड और आर बल्कि की पैडमेन के शूट्स में व्यस्त हैं। जल्द ही वे तमिल फिल्म 2.0 में भी नजर आने वाले हैं।
Published on:
01 Sept 2017 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
