बॉलीवुड सुपरस्टार्स को AI ने बनाया भगवान राम, देखिए कौन है आपका फेवरेट?
Lord Ram AI Generated Photos: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स इंस्टाग्राम पर इंडियन एक्टर्स की कुछ AI जनरेटेड तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इनमें उन्हें भगवान राम के अवतार में दिखाया गया है। AI से इमेज जेनेरेट करने वाले @sahixd इंस्टाग्राम पेज पर कार्तिक आर्यन , ऋतिक रोशन, वरुण धवन और मोहित रैना के साथ साथ तमाम एक्टर्स को भगवान राम के रोल में दिखाया गया है। देखिए ये सुंदर तस्वीरें: