मुंबई। काजोल और अजय देवगन की शादी को 17 साल हो चुके हैं। काजोल ने अजय को उस वक्त अपना हमसफर चुना था जब अजय फिल्मों में स्ट्रगल कर रहे थे। लेकिन दिलचस्प बात ये है कि अजय मन ही मन काजोल नहीं बल्कि किसी और बॉलीवुड हीरोइन को अपना बनाने की तमन्ना पाल चुके थे। जैसे बॉलीवुड पर्दे पर रील लाइफ में अफेयर, शादी और फिर तलाक की नाट्य प्रस्तुति लोगों को रोमांचित करती है उसी गलियारे में आमिर खान, फरहान खान, संजय दत्त और रितिक रोशन भी अपनी रियल शादी-शुदा जिंदगी में मात खा चुके हैं। गौरतलब है कि फूल और कांटे, प्यार तो होना था, इश्क, कच्चे धागे, गंगाजल और सिंघम जैसी हिट फिल्में करने वाले अभिनेता अजय देवगन की मैरिड लाइफ फिल्मी गलियारों में एक मिसाल मानी जाती है।