8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

काजोल नहीं कोई और था अजय का पहला प्यार, जानिए कौन!

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन का शादी से पहले बिंदास अभिनेत्री रवीना टंडन से था अफेयर...

2 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Sep 02, 2016

ajay devgn

ajay devgn

मुंबई। काजोल और अजय देवगन की शादी को 17 साल हो चुके हैं। काजोल ने अजय को उस वक्त अपना हमसफर चुना था जब अजय फिल्मों में स्ट्रगल कर रहे थे। लेकिन दिलचस्प बात ये है कि अजय मन ही मन काजोल नहीं बल्कि किसी और बॉलीवुड हीरोइन को अपना बनाने की तमन्ना पाल चुके थे। जैसे बॉलीवुड पर्दे पर रील लाइफ में अफेयर, शादी और फिर तलाक की नाट्य प्रस्तुति लोगों को रोमांचित करती है उसी गलियारे में आमिर खान, फरहान खान, संजय दत्त और रितिक रोशन भी अपनी रियल शादी-शुदा जिंदगी में मात खा चुके हैं। गौरतलब है कि फूल और कांटे, प्यार तो होना था, इश्क, कच्चे धागे, गंगाजल और सिंघम जैसी हिट फिल्में करने वाले अभिनेता अजय देवगन की मैरिड लाइफ फिल्मी गलियारों में एक मिसाल मानी जाती है।


रवीना को डेट कर रहे अजय को हुआ करिश्मा से प्यार
बॉलीवुड में हीरो-हीरोइन के बीच अफेयर और ब्रेकअप की खबरें हमेें अक्सर सुनने को मिलती है, लेकिन ऐसी प्रेम कहानियों के बारे में लोग कम ही जातने हैं जिसमें दोनों प्रेमी जोड़े शादी से पहले किसी और को चाहते थे। हम बात कर रहे हैं काजोल और अजय देवगन की। इन दोनों की प्रेम कहानी की शुरूआत तब हुई जब अजय फिल्मों में स्ट्रगल कर रहे थे लेकिन काजोल एक खास मुकाम बना चुका थीं। फूल और कांटे में अभिनय कर चुके अजय का नाम कभी बॉलीवुड की नंबर वन अभिनेत्री करिश्मा कपूर के साथ जुड़ा था, लोगों का तो यह भी कहना था कि दोनों की जोड़ी सबसे हॉट मानी जाती थी। बीते दौर की फिल्मी मैग्जीन में छपी खबरों की मानें तो कथित तौर पर जब करिश्मा अजय के जीवन में आईं तब अजय रवीना टंडन को डेट कर रहे थे।



ऐसे करीब आए अजय और काजोल
अजय और काजोल के करीब आने की कहानी भी काफी दिलचस्प है। आपको बता दे कि काजोल और अजय फिल्म 'हलचल' की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के करीब आए और देखते ही देखते उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। साल 1999 में दोनों ने शादी कर ली। बॉलीवुड के इस स्टार कपल के दो बच्चे नायसा और युग हैं।

ये भी पढ़ें

image