25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहली ही मुलाकात में स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा ने इस एक्ट्रेस को कर लिया था किस, पूरे भारत में मचा था बवाल

Love Story Of Cricketer Rohit Sharma With Sofia Hayat: रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट के नये सितारे हैं। क्रिकेट के मैदान में उन्हें बल्ले से चौका-छक्का मारते सबने देखा होगा, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ के बारें में बहुत कम लोगों को ही पता होगा। इसी कड़ी में एक आइए जानते हैं कि वह कौन एक्ट्रेस हैं, जिनसे पहली मुलाकात में रोहित ने किस कर लिया था। यह आरोप किसने लगाया...

2 min read
Google source verification
sofia_hayat.jpg

बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट सोफिया हयात उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिनका नाम हमेशा विवादों में रहा है। कभी वह न्यूड फोटोशूट की वजह से चर्चा में आईं तो कभी उन्होंने अपने पति पर जान से मारने का आरोप लगाया।

sofia_hayat_2.jpg

6 दिसंबर 1984 को लंदन में पैदा हुईं सोफिया उस वक्त अचानक लाइम लाइट में आ गई थीं जब उन्होंने बताया था कि वे भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा को डेट कर चुकी हैं।

sofia_hayat_4.jpg

साल 2012 में सोफिया हयात ने एक ट्वीट कर सनसनी फैला दी थी। इस ट्वीट के जरिए उनका दावा था कि वे रोहित शर्मा को डेट कर चुकी हैं। सोफिया ने बताया था वह रोहित शर्मा से लंदन के एक होटल में मिली थीं जहां क्रिकेटर ने उन्हें Kiss किया और फिर उनके साथ डांस भी किया।

sofia_hayat_5.jpg

सोफिया ने बताया था कि रोहित शर्मा उन पर दिलों जान से मरते थे। उनके मुताबिक, दोनों के बीच बहुत करीबी रिश्ता था। दोनों ने साथ में बहुत वक्त भी गुजारा। सोफिया ने कहा था एक दिन दोस्तों के बीच रोहित ने मुझे अपना फैन बताकर परिचय दिया तो मेरा दिल टूट गया और हम दोनों में दूरियां पैदा होने लगीं।

sofia_hayat_6.jpg

हयात के मुताबिक, उनका रिश्ता तब समाप्त हुआ जब टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने मीडिया से कहा कि सोफिया और उनके बीच कुछ भी नहीं है। इस बात से सोफिया इतनी आहत हुईं कि उन्होंने अपने रिश्ते को खत्म कर दिया। हालांकि इस रिश्ते को लेकर रोहित शर्मा ने कभी कुछ नहीं कहा।

rohit_sharma_and_sofia_hayat_2.jpg

भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने साल 2015 में रितिका सजदेह से शादी की थी। बता दें कि उनकी एक बेटी भी है।