8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘लवयात्रि’ के सेट पर पहली बार वरीना से मिलकर घबरा गए थे सलमान के जीजा आयुष, फिर जो हुआ जान…

हाल में आयुष शर्मा और वरीना जयपुर आए और उन्होंने पत्रिका एंटरटेंनमेंट की टीम से फिल्म को लेकर खास बातचीत की।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Sep 20, 2018

loveyatri aayush sharma share first meet experience with warina

loveyatri aayush sharma share first meet experience with warina

बॅालीवुड इंडस्ट्री के मशहूर स्टार सलमान खान द्वारा निर्मित फिल्म 'लवयात्रि' बॅाक्स ऑफिस पर दस्तक देने को तैयार है। इस फिल्म से सलमान के जीजा आयुष शर्मा और एक्ट्रेस वरीना हुसैन बॅालीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। इन दिनों 'लवयात्रि' की पूरी स्टार कास्ट फिल्म के प्रमोशन में जुटी है। इसी के चलते हाल में आयुष शर्मा और वरीना जयपुर आए और उन्होंने पत्रिका एंटरटेंनमेंट की टीम से फिल्म को लेकर खास बातचीत की।

इंटरव्यू के दौरान आयुष और वरीना ने फिल्म और अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया। सबसे पहले आयुष से पूछा गया फिल्म के बारे में तो उन्होंने बताया, 'ये हमारी डेब्यू फिल्म है, इस फिल्म का प्लॅाट बेहद सिंपल रखा गया। 'लवयात्रि' एक फैमिली ड्रामा है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे प्यार को प्यार से जीता जाए। फिल्म में हमने गुजराती कल्चर दिखाया है। अब फिल्म मात्र 2 हफ्ते दूर है तो फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट है। अब तक गानों से लेकर फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है। तो उम्मीद करते हैं कि दर्शको को फिल्म भी अच्छी लगेगी।'

जब वरीना हुसैन से उनकी जिंदगी को लेकर सवाल किया गया। तो एक्ट्रेस ने बताया कि वह अपनी जिंदगी में काम को बेहद अहमियत देती आई हैं। उन्होंने बताया, 'मैंने 6 साल पहले बतौर मॅाडल काम करना शुरू किया था। तब मैं दिल्ली में रहती थी। फिर काम की तलाश में मैं मुंबई आ गई। मुंबई में मैंने कॅान्टेस्ट 'बींग इन टच' में पार्टीसिपेट किया। फिर मुझे कॅाल किया गया और इस तरह मेरा फिल्म 'लवरात्रि' में सेलेक्शन हुआ।'

इंटरव्यू के दौरान आयुष और वरीना से सवाल किया गया कि पहली बार जब वह एक दूसरे से मिले तो उन्हें कैसा लगा। इसपर आयुष ने बताया, 'जब हमे फिल्म के लिए पहली बार फोटोशूट करना था तो हम दोनों ही काफी घबराए हुए थे। जब दो अंजान लोगों को कहा जाए कि चलो कैमिस्ट्री दिखाओ, तो ये काफी मुश्किल होता है। पर हम दोनों बाद में काफी कंफरटेबल हो गए थे।'