25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Luka Chuppi V/S Sonchiriya: सुशांत सिंह या कार्तिक आर्यन, किसकी फिल्म है बेहतर ? यहां जानें

Kartik Aaryan की 'Luka Chuppi' और Sushant Singh Rajput की 'Sonchiriya' आज रिलीज हुई है। आइए जानते हैं कौनसी फिल्म है बेहतर...

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Mar 01, 2019

Luka Chuppi and sonchiriya which movie is better

Luka Chuppi and sonchiriya which movie is better

आज Box Office पर Kartik Aaryan की 'Luka Chuppi' और Sushant Singh Rajput की 'Sonchiriya' रिलीज हुई है। लोगों में दोनों ही फिल्म को देखने का एक्साइटमेंट बरकरार है। हालांकि यह दोनों फिल्में एक अलग जॅानर की फिल्में हैं। एक रोमांटिक-कॅामेडी है तो दूसरी डाकुओं की कहानी पर आधारित है। तो आइए जानते हैं इन दोनों फिल्मों की कहानी...

लुका छिपी की कहानी

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म 'लुकी छिपी' एक गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड की कहानी है। इस फिल्म में दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में फंस जाते हैं और उन्हें शादी का ड्रामा करना पड़ता है। मूवी के गानों से लेकर कलाकारों की एक्टिंग तक सबकुछ शानदार है।

सोनचिड़िया की कहानी

अगर 'सोनचिड़िया' की बात करें तो यह फिल्म डाकुओं की कहानी पर आधारित है। फिल्म में एक बागी लखना की भूमिका निभा रहे सुशांत सिंह राजपूत की 'सोनचिड़िया' उनकी खुद की आजादी है और वह अपने सब गुनाहों से आजाद होना चाहते है। फिल्म में भूमि पेडनेकर भी मुख्य भूमिका में हैं। वहीं मनोज वाजपेयी फिल्म में मान सिंह के चरित्र को जीवंत करते हुए नजर आएंगे जो एक शक्तिशाली गिरोह का नेता है और सभी उनसे डरते है लेकिन उनकी 'सोनचिड़िया' अपने सारे गुनाहों से मोक्ष पाना है और वह इस इंतजार में है कि वो कैसे मरेंगे।

दोनों ही फिल्में अपने आप में बेहतर हैं। अब ये आपको तय करना है की दोनों फिल्मों में से आपको कौनसी फिल्म पसंद आई। हमारे पोल में एक ऑप्शन को सेलेक्ट कर जरूर बताइएगा की आपको कौनसी फिल्म ज्यादा पसंद आई है।