17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लूलिया की ‘शिकायत’ पर सलमान ने की डेजी की ‘छुट्टी’!

लूलिया ने सलमान खान से शिकायत कर उनकी पुरानी दोस्त डेजी शाह की छुट्टी करवा दी है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Jun 14, 2016

salman khan lulia dezi shah

salman khan lulia dezi shah

अगर मीडिया रिपोर्ट्स के सच माना जाए तो लूलिया ने सलमान खान से शिकायत कर उनकी पुरानी दोस्त डेजी शाह की छुट्टी करवा दी है। गौरतलब है कि डेजी शाह को सलमान खान के करीबी दोस्तों में माना जाता था। घर के किसी भी फंक्शन में बाकी दोस्तों और परिवार के लोगों की तरह ही डेजी को भी बुलाया जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं है।

बताया जाता है कि लूलिया को सलमान की डेजी से दोस्ती पसंद नहीं थी। पहले भी लूलिया ने सलमान को डेजी की शिकायत की थी। लेकिन उस समय सलमान ने लूलिया की बातों पर ध्यान नहीं दिया था और डेजी को कार भी गिफ्ट की थी।

एक स्पॉटबॉय के अनुसार फिल्म 'जय हो' फिल्म में एक साथ काम कर चुके डेजी शाह और सलमान खान आखिरी बार अप्रैल में दुबई में मिले थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार सलमान के परिवार ने अपनी होने वाली बहू की खुशी के लिए सलमान को समझाया और सलमान ने उनकी बात मानते हुए डेजी से दोस्ती को अलविदा कह दिया।

ये भी पढ़ें

image