22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फोर मोर शॉट्स की मानवी गागरू ने गुपचुप शादी के बाद दिया ग्रैंड रिसेप्शन, कॉमेडियन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक ने की शिरकत

‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ वेब सीरीज की एक्ट्रेस मानवी गगरू (Maanvi Gagroo) ने इस साल के शुरुआत में अपनी सगाई की खबर से सबको हैरान कर दिया था। वहीं आज एक बार फिर मानवी अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर सभी चौका दिया है।

3 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Feb 24, 2023

a_11.jpg

‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ वेब सीरीज की एक्ट्रेस मानवी गगरू (Maanvi Gagroo) ने इस साल के शुरुआत में अपनी सगाई की खबर से सबको हैरान कर दिया था। वहीं आज एक बार फिर मानवी अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर सभी चौका दिया है।

b.jpg

मानवी ने किसी को कानों-कान अपनी शादी की खबर नहीं लगने दी। ऐसे में जैसे ही उन्होंने शादी की तस्वीरें शेयर कीं, फैंस में हलचल मच गई।

c.jpg

शादी के बाद कपल ने मुंबई में अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के लिए एक रिसेप्शन होस्ट किया। इस मौके पर कई बड़े सेलेब्स का जमावड़ा यहां दिखाई दिया। मानवी पार्टी में पिंक लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं वरुण ब्लैक कोट-पैंट में काफी हैंडसम लग रहे थे।

e.jpg

मानवी गगरू के वेडिंग रिसेप्शन में रसिका गुग्गल स्टाइलिश लुक में नजर आई। उन्होंने वन ऑफ शोल्डर गाउन कैरी कर रखी थी, जो उनपर कफी जच रहा था।

d.jpg

'फोर मोर शॉट्स प्लीज' की जान बानी जे भी अपनी दोस्त के रिसेप्शन का हिस्सा बनीं। पार्टी में बानी अलग अंदाज देखने को मिला। इस खास मौके पर वह साड़ी पहनकर पहुंची थीं जो सभी के लिए काफी सरप्राइजिंग था।

i.jpg

इसके साथ ही बानी के अलावा इस पार्टी में 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' फेम सयानी गुप्ता ने भी शिरकत की थी। सयानी इंडियन आउटफिट में काफी सुंदर लग रही थीं।

f.jpg

इस मौके पर राजकुमार राव की पत्नी पत्रलेखा भी स्पॉट हुई। वे काले रंग की गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आईं।

g.jpg

वहीं कॉमेडियन जाकिर खान भी इस पार्टी का हिस्सा बनें। कॉमेडियन वाइट कलर के सूट में काफी हैंडसम लग रहे थे।

h_1.jpg

अभिनेता गजराज राव ने भी इस पार्टी में पहुंकर इसकी शोभा बढ़ाई वहीं फिल्म लैला मजनू के एक्टर अविनाश तिवारी भी रिसेप्शन में शामिल हुए। उन्होंने इसे ब्लैक फुल-स्लीव टी-शर्ट और डेनिम-ब्लू जींस पहन रखी थी।