
Made in China Trailer Video: गुप्त रोग के इलाज की दवा और रघु के एंटरप्रन्योर बनने की चटपटी कहानी
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव स्टारर फिल्म मेड इन चाइना बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है। फिल्म ने पहले दिन एक करोड़ रूपए कमाए थे। वहीं दूसरे दिन कमाई में तीन गुना इजाफा हुआ है। फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन लगभग 3 करोड़ का बिजनेस किया है।इस फिल्म के साथ राजकुमार राव नाकाम गुजराती बिजनेसमैन रघु मेहता का रोल निभा रहे हैं।
दरअसल, मेड इन चाइना के साथ अक्षय कुमार समेत मल्टी स्टारर फिल्म हाउसफुल-4 और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म सांड की आंख रिलीज हुई है। इन दो दिनों में हाउसफुल 4 ने 35 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया है जबकि सांड की आंख ने 13।5 करोड़ कमाए हैं।वहीं मेड इन चाइना ने अभी तक मात्र 4 करोड़ ही कमाए हैं। मेड इन चाइना को हॉलीडे वीक का फिल्म को फायदा मिल सकता था लेकिन इस फिल्म को तमिल रॉकर्स वेबसाइट ने लीक कर दिया है। जिसके बाद राजकुमार राव फिल्म की कमाई और खराब हो सकती है।
View this post on InstagramA post shared by Raj Kummar Rao (@rajkummar_rao) on
बताते चलें मेड इन चाइना इस साल राजकुमार के करियर की तीसरी फिल्म है। इससे पहले उन्होंने फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा और जजमेंटल है क्या में काम किया था। दोनों ही फिल्मों में उनके काम की तारीफ हुई थी। हालांकि ये दोनों फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी।
Published on:
27 Oct 2019 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
