26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Made in China Trailer Video: गुप्त रोग की दवा और रघु के एंटरप्रन्योर बनने की चटपटी कहानी

मेड इन चाइना ( Made in China Movie ) एक ऐसे गुजराती की स्टोरी है जो सफल बिजनेसमैन बनने के लिए जी जान लगा देता है। रघु बने राजकुमार राव ( Rajkumar Rao ) सफल उद्यमी बनने के लिए चीन जाते हैं जहां उसे सेक्सोलॉजिस्ट बोमन ईरानी ( Boman Irani ) मिलते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Made in China Trailer Video: गुप्त रोग के इलाज की दवा और रघु के एंटरप्रन्योर बनने की चटपटी कहानी

Made in China Trailer Video: गुप्त रोग के इलाज की दवा और रघु के एंटरप्रन्योर बनने की चटपटी कहानी

मुंबई। राजकुमार राव की अपकमिंग मूवी 'Made in China का ट्रेलर लांच हो गया है। ट्रेलर लांच होते ही वायरल हो गया है। फिल्म में रघु बने राजकुमार राव ( Rajkumar Rao ) के बिजनेसमैन बनने के संघर्ष को दिखाया गया है। किरदारों के शानदार डायलॉग्स इस मूवी की यूएसपी हो सकते हैं।

मेड इन चाइना एक ऐसे गुजराती की स्टोरी है जो सफल बिजनेसमैन बनने के लिए जी जान लगा देता है। रघु बने राजकुमार राव सफल उद्यमी बनने के लिए चीन जाते हैं जहां उसे सेक्सोलॉजिस्ट बोमन ईरानी ( Boman Irani ) मिलते हैं। इनकी बनाई दवा काफी कारगर साबित होती है और दोनों की किस्मत खुल जाती है। मौनी रॉय ( Mouni Roy ) इस मूवी में राजकुमार राव की पत्नी की भूमिका में नजर आएंगी।

मेड इन चाइना में राजकुमार राव के अपोजिट मौनी राय दिखाई दे रही हैं। इनके अलावा अमायरा दस्तूर, परेश रावल, बोमन ईरानी, गजराज राव और सुमित व्यास भी अहम रोल में रंग जमाते देखे जा सकते हैं।

मिखिल मुसाले की ये मूवी इस साल दीवाली पर रिलीज होगी।