22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब दिलीप कुमार के सामने इस बात के लिए गिड़गिड़ाई थीं मधुबाला, बोली थीं ‘मान जाओ नहीं तो मेरी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी’

जब भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ख़ूबसूरत अदाकाराओं की बात होती है तो इसमें मधुबाला का नाम जरूर आता है। इनकी खूबसूरती के चर्चे दूद-दूर तक थे। अपनी शानदार एक्टिंग के साथ साथ ये अपनी लव स्टोरी को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहती थीं। यहां तक कि उनके निधन के बाद भी लोग उनकी लव लाइफ के बारे में आज भी चर्चा करते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Jul 05, 2022

madhubala begged dilip kumar and said hamari zindagi barbad ho jayegi

madhubala begged dilip kumar and said hamari zindagi barbad ho jayegi

दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार और मधुबाला का रिश्ता शायद ही किसी से इनका रिश्ता छुपा हो। इन दोनों के प्यार के चर्चे दूर-दूर तक थे। दोनों एक दूसरे को बेहद चाहते थे यहा तक दोनो एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे हालांकि बाद में दोनों के रास्ते अलग-अलग हो गए। दोनों के रिश्ते में दरार एक फिल्म की शूटिंग के दौरान आई थी।

दरअसल में मधुबाला के पिता अताउल्लाह खान उन्हें शहर से बाहर शूटिंग के लिए नहीं जाने देते थे। मधुबाला डायरेक्टर बीआर चोपड़ा की फिल्म ‘नया दौर’ में दिलीप कुमार के साथ कम कर रहीं थीं। फिल्म का एक हिस्सा शहर से बाहर शूट होना था लेकिन मधुबाला शहर छोड़ने को राज़ी नहीं हुईं। नतीजा बी.आर चोपड़ा ने कोर्ट में मधुबाला के खिलाफ केस कर दिया, क्योंकि उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचा था।

इस केस में दिलीप साहब ने बी.आर चोपड़ा के पक्ष में गवाही दी थी और यही बात मधुबाला और दिलीप कुमार के रिश्ते में खटास ले आई थी। ख़बरों की मानें तो मधुबाला सब ठीक करने के लिए चाहती थीं कि उनकी शादी दिलीप साहब से हो जाए। वो सबकुछ टीक करना चाहती थीं। वो चाहती थीं कि दिलीप कुमार बस उनके पिता से माफ़ी मांग लें। हालांकि, दिलीप कुमार ने ऐसा करने से मना कर दिया था।

Dilip Kumar " src="https://new-img.patrika.com/upload/2022/07/05/jhdfffffffffffff_7634117-m.jpg">

बताते हैं कि इस बात से आहत मधुबाला रोते हुए दिलीप कुमार के सामने गिड़गिड़ाई थीं और उन्होंने यहां तक कहा था कि, ‘देखो हमारी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी’। इस पर दिलीप कुमार ने एक्ट्रेस से कहा था, ‘तुम इतनी जिद क्यों कर रही हो’।

इसके बाद दोनों के रिशते में दरार पड़ने लगी और दोनों के रास्ते अलग हो गए, लेकिन जब कर दोनों साथ रहे तब तक दोनों ने एक दूसरे को टूटकर चाहा। दिलीप कुमार और मधुबाला फिल्म 'तराना' के सेट पर एक-दूसरे से मिले थे। बताया जाता है कि दोनों ने लगभग 9 साल तक इस प्यार के रिश्ते को जिया।

हालांकि इस वाक्ये के बाद दोनों अलग हो गए और मधुबाला ने किशोर कुमार (Kishore Kumar) से शादी कर ली थी। मात्र 36 साल की उम्र में दिल की बीमारी से जूझते हुए एक्ट्रेस का निधन हो गया था।