
'सलीम की अनारकली' के लिए मधुबाला नहीं नरगिस की डायरेक्टर की पहली पसंद
साल 1960 में रिलीज हुई फिल्म 'मुगल-ए-आजम' (Mughal-E-Azam) ने अपने दौर की सुपरहिट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म ने उस जमाने में कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. उस दौर में ब्लैक एंड व्हाइट में रिलीज हुई थी. इसके बाद कुछ इस फिल्म को कलर फिल्टर दिया गया, जिसको काफी पसंद किया गया. इस फिल्म को आज भी लोग बेहद पसंद करते हैं. फिल्म में दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने सलीम का किरदार निभाया था और मधुबाला (Madhubala) ने उनकी अनारकली का किरदार निभाया था.
दोनों के किरदारों को दर्शकों का बेहद प्यार भी मिला. फिल्म में मधुबाला की जबरदस्त अदाकारी और खूबसूरती से हर किसी का दिल जीत लिया था, लेकिन इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा है , जिसको जानने के बाद आपके भी होश उड़ जाएगे. बेहद ही कम लोग जानते हैं कि मधुबाला से पहले फिल्म में अनारकली के किरदार के लिए नरगिस (Nargis) को चुना गया था. नरगिर भी अपने दौर की सुपरस्टार एक्ट्रेस के तौर पर पहचान बना चुकी थीं. उस समय में तो दिलीप कुमार भी नरगिस को पसंद किया करते थे.
इसके अलावा नरगिस को फिल्म 'मुगल-ए-आजम' के डायरेक्टर के आसिफ भी बेहद चाहते थे. जब फिल्म 'मुगल-ए-आजम' को बनाने की प्लॉनिगं की जा रही थी उसी दौरान देश का बंटवारा भी हो गया. आजादी के बाद फिल्म के डायरेक्टर पाकिस्तान चले गए और फिल्म बीच में ही बंद हो गई, लेकिन आसिफ ने फिल्म 'मुगल-ए-आजम' को बनाना है ये बात ठान ली थी. उन्होंने सलीम के किरदार के लिए दिलीप कुमार को चुन लिया और नरगिस को अनारकली के किरदार के लिए चुन लिया. हालांकि नरगिस इस किरदार के लिए मना कर दिया था.
बताया जाता है कि जब नरगिस को ये बात पता चली कि फिल्म में दिलीप कुमार सलीम का किरदार निभा रहे हैं तब उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया. इस बारे में बात करते हुए राजकुमार केसवानी ने अपनी बुक 'मुगल-ए-आजम' में बताया था कि अनारकली के किरदार के लिए नरगिस के इंकार की दो वजह थीं. पहली दिलीप कुमार, राज कपूर के अच्छे दोस्त थे और दूसरी ये कि फिल्म 'हलचल' की शूटिंग के वक्त नरगिस की मां जद्दनबाई डायरेक्टर के आसिफ और दिलीप कुमार से कुछ नाराज हो गई थीं.
साथ ही बताया जाता है कि फिल्म 'हलचल' में मेकर्स ने नरगिस और दिलीप कुमार के बीच कुछ इंटीमेट सीन डाले गए थे, जो नरगिस की मां को अच्छा नहीं लगा था. नरगिस के इंकार के बाद फिल्म 'मुगल-ए-आजम' में दिलीप कुमार के साथ मधुबाला को कास्ट किया गया था. फिल्म बनी और बड़ी हिट साबित हुई. आज भी ये फिल्म हिंदी सिनेमा की क्लॉसिक फिल्मों में से एक मानी जाती है. फिल्म में मधुबाला और दिलीप कुमारी की खूबसूरत जोड़ी ने हर किसी के दिल को छुआ था.
Published on:
13 Mar 2022 06:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
