
Madhur Bhandarkar
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया है। मधुर खासकर महिला प्रधान और सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। नेशनल अवॉर्ड विनर रह चुके मधुर ने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं। मधुर के बारे में ये बात कम लोग ही जानते होंगे कि उन्होंने फिल्म में एक्टिंग भी की है। तो आइए जानते हैं उनके बारे में ऐसे ही कई अनसुने किस्से...
बीच में ही छोड़ी थी पढ़ाई:
मधुर का जन्म 26 अगस्त, 1968 को एक मराठी मीडल क्लास परिवार में हुआ है। उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई को बीच में छोड़ दिया था। अच्छी डिग्री न होने के कारण उन्हें बेहतर जॉब नहीं मिली, जिसकी वजह से उन्हें छोटी-मोटी नौकरियां करनी पड़ी थी। बता दें कि मधुर ने ट्रैफिक सिग्नल पर च्विंगम तक बेची है। खबरों की मानें तो उन्होंने एक वीडियो कैसेट लाइब्रेरी में भी काम किया है। जहां लाइब्रेरी में फिल्मी कैसेट का अच्छा खासा कलेक्शन था। यहीं पर उन्होंने कैसेट को बार-बार देखकर डायरेक्शन की बारिकियां सीखी। उन्होंने तय कर लिया था कि अब वह फिल्म डायरेक्शन के क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाएंगे। शुरूआत में मधुर ने मात्र 1000 रुपए की सैलरी पर कई डायरेक्टर्स के साथ बतौर असिस्टेंट काम किया।
रामगोपाल वर्मा की फिल्म में की थी एक्टिंग:
ये बात कम लोग ही जानते हैं कि मधुर ने अपने कॅरियर की शुरुआत में एक्टिंग भी की थी। जिस वक्त वह निर्देशन में हाथ आजमाने में मशक्कत कर रहे थे। उसी दौरान उन्हें एक फिल्म में एक्टिंग करने का मौका मिला। ये फिल्म थी साल 1995 में आई रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'रंगीला'। इस फिल्म में आमिर, जैकी श्रॉफ और उर्मिला के साथ मधुर भंडारकर भी थे।
इन फिल्मों ने दिलाई मधुर को पहचान:
मधुर ने अपने कॅरियर में कई हिट फिल्में दी हैं। जिनमें से 'चांदनी बार', 'फैशन', 'पेज 3', 'जेल', 'दिल तो बच्चा है जी', 'कैलेंडर गर्ल्स' और 'इंदु सरकार' जैसी फिल्में शामिल हैं।
Published on:
29 Aug 2018 06:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
