
मधुर भंडारकर बॅालीवुड इंडस्ट्री के जानें-मानें फिल्मकार हैं। उन्होंने हिंदी सिनेमा जगत को कई बेहतरीन फिल्में दी है। उनका जन्म 26 अगस्त 1968 को मुंबई में हुआ था। बॅालीवुड की ओर रुख करने से पहले वह वीडियो कैसेट लाइब्रेरी में काम करते थे। उन्होंने साल 2003 में अपनी कथित गर्लफ्रेंड रेनू नंबूदिरी से शादी की थी।

उन्हें शादी के कुछ साल बाद एक बेटी हुई जिनका नाम रिद्धी है।

पहली बार मधुर ने साल 1995 की फिल्म 'रंगीला ' में एक छोटी सी भूमिका निभाई थी।

बताया जाता है कि मधुर के पिता एक बिजली ठेकेदार थे, पर पैसों की तंगी के चलते मधुर ने मात्र 12 वर्ष की उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था।

एक दौर ऐसा भी आया था जब वह ट्रैफिक सिग्नल्स पर च्विंग गम बेचकर पैसे कमाया करते थे।