1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रानी की ‘हिचकी’ देखते ही रो पड़ी माधुरी, इंस्टा पर शेयर किया इमोश्नल पोस्ट

फिल्म 'हिचकी' की कहानी ब्राड कोहेन की ऑटोबायोग्राफी पर बेस्ड है, ब्राड कोहेन अमेरिका में पॉपुलर मोटिवेशन स्पीकर और टीचर हैं।

2 min read
Google source verification
Rani Mukerji and madhuri dixit

Rani Mukerji and madhuri dixit

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' 23 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। रिलीज के पहले इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग यशराज स्टूडियो में रखी गई। स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के तमाम दिग्गज सितारों ने शिरकत की थी। वहीं इस मौके पर बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित भी पहुंची। लेकिन रानी की फिल्म देखते ही उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े।
बता दें कि स्क्रीनिंग पर पहुंची माधुरी दीक्षित ने जैसे ही यह फिल्म देखी उनके आंखों में आंसू आ गए। माधुरी ने इस फिल्म का रिव्यू इंस्टाग्राम पर लिखा। रानी मुखर्जी के साथ माधुरी ने अपनी एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम आकाउंट पर शेयर करते हुए एक पोस्ट लिखा, 'हिचकी बेहतरीन कलाकारों के साथ एक शानदार और रोमांचक कहानी है। एक मजबूत कहानी वाली फिल्म। सिद्धार्थ पी मल्होत्रा द्वारा अच्छी तरह से निर्देशित की गई फिल्म और हां रानी द्वारा एक और शानदार प्रदर्शन।'

आपको बात दें कि ब्राड कोहेन की ऑटोबायोग्राफी पर बेस्ड है फिल्म 'हिचकी' की कहानी। रानी मुखर्जी फिल्म में एक टीचर का किरदार निभा रहीं हैं, जिसका नाम नैना माथुर हैं। नैना टॉरेट सिन्ड्रोम की बीमारी से पीड़ित है।
नैना बचपन से ही टॉरेट सिंड्रोंम नामक बीमारी से जूझती है। इस कारण उन्हें लगातार हिचकी आती है जो उसके कॅरियर के लिए एक रुकावट बन जाती है। लेकिन वो इस कमजोरी को अपनी ताकत बना लेती हैं। रानी ने हाल ही में एक इंटव्यू में बताया था कि वह बचपन में इसी बीमारी से ग्रसित थीं। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी इस बीमारी के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।
बता दें कि ब्राड कोहेन अमेरिका में पॉपुलर मोटिवेशन स्पीकर और टीचर हैं। सिद्धार्थ पी मल्होत्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को रानी मुखर्जी के फिल्ममेकर पति आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है। रानी की आगामी फिल्म 'हिचकी' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।