
इंडस्ट्री में धक-धक गर्ल नाम से मशहूर माधुरी दीक्षित 90 के दशक की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस रही हैं। अपनी खूबसूरती, डांस औऱ अदाओं के दम पर उन्होंने कई फिल्मों में काम किया औऱ इनसे खूब शोहरत कमाई।
हालांकि उनकी फिल्मों के साथ-साथ उनके अफेयर्स के भी खूब चर्चे रहे हैं। 90 के दशक में संजय दत्त के साथ उनका अफेयर भी काफी सुर्खियों में रहा। संजय दत्त ने ये बात कबूली थी कि वो माधुरी दीक्षित से शादी करना चाहते हैं।
बता दें कि संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' की रिलीज के दौरान यह चर्चा थी कि इसमें माधुरी दीक्षित का सीन रहेगा, जिसे बाद में खुद माधुरी से हटवा दिया। सूत्रों के अनुसार
फिल्म 'संजू' में एक सीन था, जिसमें संजय गिरफ्तार होने के बाद एक एक्ट्रेस को फोन करते हैं, लेकिन कॉल उस एक्ट्रेस की मम्मी उठाती हैं। वो कहती हैं कि एक्ट्रेस अब उनसे कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती। कहा जाता है कि यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि माधुरी दीक्षित ही थीं।
यह बात तब की है, जब संजय दत्त 1993 में हुए मुंबई बम हमले के मामले में गिरफ्तार हुए थे।
कहा जाता है कि संजय दत्त उस वक्त 16 महीने तक जेल में रहे, लेकिन माधुरी एक बार भी उनसे मिलने जेल नहीं गईं। यहीं से दोनों के रिश्ते में दूरी आ गई।
Published on:
27 Nov 2021 07:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
