9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माधुरी का दावा: ‘हम आपके हैं कौन’ डिजिटल प्लेटफाॅर्म पर आई तो निश्चित रूप से तहलका मचाएगी!

माधुरी नेटफ्लिक्स के लिए एक मराठी फिल्म बना रही हैं, जिसका शीर्षक '15 अगस्त' रखा गया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Nov 10, 2018

Madhuri Dixit Hum Aapke Hain Koun bigger hit on netflix

Madhuri Dixit Hum Aapke Hain Koun bigger hit on netflix

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित हाल में नेटफ्लिक्स के 'सी वाट्स नेक्सट : एशिया' के लांचिंग के इवेंट में पहुंची। वहां माधुरी के साथ उनके पति श्रीराम माधव नेने भी मौजूद थे। दरअसल, माधुरी नेटफ्लिक्स के लिए एक मराठी फिल्म बना रही हैं, जिसका शीर्षक '15 अगस्त' रखा गया है। यह एक चाॅल और मध्यवर्गीय भारतीयों के संघर्षो की कहानी है।

इसी इवेंट के दौरान एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या 'हम आपके हैं कौन..' 20 साल बाद नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी? इस सवाल के जवाब में माधुरी ने कहा, 'दुनिया में दो जादुई चीजें हैं। एक थियेटर या सिनेमा तो दूसरा इंटरनेट। नेटफ्लिक्स ने दोनों को मिला दिया है। आज जो अवसंरचना है, अगर वह 20 साल पहले होता तो बहुत बढ़िया होता, क्योंकि नेटफ्लिक्स नहीं होने के बावजूद अगर 'हम आपके हैं कौन..' इतनी बड़ी हिट हुई थी, तो अगर नेटफ्लिक्स होता तो यह कई गुना और बड़ी हिट होती।'

उन्होंने आगे कहा, '190 देशों में, और कई भाषाओं में सबटाइटिल के साथ रिलीज होने से..मैं समझती हूं कि जितने लोगों ने यह फिल्म देखी है, उससे कई गुना ज्यादा लोग इस फिल्म को देखते।' माधुरी ने कहा, 'जब आप फिल्म बनाते हैं, तो आप चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग उसे देखें.. भारत में सिनेमाघरों की 5,000 स्क्रीन हैं तो चीन में 9,000 स्क्रीन हैं, लेकिन नेटफ्लिक्स के 10 करोड़ से ज्यादा स्क्रीन हैं।'

कुल मिलाकर माधुरी और नेने का कहना है कि अगर उनकी 1992 की फिल्म 'हम आपके हैं कौन' दो दशक बाद डिजिटल प्लेटफॅार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई, तो यह और भी ज्यादा लोगों द्वारा देखी जाएगी।