20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माधुरी दीक्षित ने बताई श्रीदेवी संग आखिरी मुलाकात की वो खास बात, आज भी याद कर हो जाती हैं भावुक

हाल में Madhuri Dixit ने मीडिया संग एक Emotional याद शेयर की जब वह Sridevi से आखिरी बार मिली थीं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Feb 12, 2019

Madhuri dixit opens up on last meeting with sridevi

Madhuri dixit opens up on last meeting with sridevi

बॅालीवुड इंडस्ट्री की हसीन अदाकारा Madhuri Dixit इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'Total Dhamaal' के Promotions में जुटी हैं। हाल में इवेंट के दौरान माधुरी को एक बार फिर दिग्गज अभिनेत्री Sridevi की याद आ गई और वो भावुक हो गईं। आज श्रीदेवी को गुजरे हुए लगभग एक साल का समय बीत चुका है।

लेकिन अभी भी ऐसा लगता है की कल ही की तो बात है जब वह हमारे साथ थीं। हाल में माधुरी ने मीडिया संग एक Emotional याद शेयर की जब वह श्रीदेवी से आखिरी बार मिली थीं।

माधुरी ने बताया,' हम दोनों आखिरी बार मनीष मल्होत्रा की बर्थडे पार्टी में मिले थे। श्रीदेवी अपनी बेटियों जाह्नवी और खुशी कपूर के साथ आई थीं। वे बहुत खुश थीं। श्रीदेवी का यूं चले जाना बताता है कि जीवन कितना छोटा होता है। इसलिए ये जरूरी है कि हम हर एक दिन को संपूर्ण रूप से जिएं।'

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'अपने परिवारवालों और बच्चों को समय दें क्योंकि आपको पता नहीं है कि कल क्या होने जा रहा है। श्रीदेवी के जाने से फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा शून्य पैदा हो गया है।'