
Madhuri dixit opens up on last meeting with sridevi
बॅालीवुड इंडस्ट्री की हसीन अदाकारा Madhuri Dixit इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'Total Dhamaal' के Promotions में जुटी हैं। हाल में इवेंट के दौरान माधुरी को एक बार फिर दिग्गज अभिनेत्री Sridevi की याद आ गई और वो भावुक हो गईं। आज श्रीदेवी को गुजरे हुए लगभग एक साल का समय बीत चुका है।
लेकिन अभी भी ऐसा लगता है की कल ही की तो बात है जब वह हमारे साथ थीं। हाल में माधुरी ने मीडिया संग एक Emotional याद शेयर की जब वह श्रीदेवी से आखिरी बार मिली थीं।
माधुरी ने बताया,' हम दोनों आखिरी बार मनीष मल्होत्रा की बर्थडे पार्टी में मिले थे। श्रीदेवी अपनी बेटियों जाह्नवी और खुशी कपूर के साथ आई थीं। वे बहुत खुश थीं। श्रीदेवी का यूं चले जाना बताता है कि जीवन कितना छोटा होता है। इसलिए ये जरूरी है कि हम हर एक दिन को संपूर्ण रूप से जिएं।'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'अपने परिवारवालों और बच्चों को समय दें क्योंकि आपको पता नहीं है कि कल क्या होने जा रहा है। श्रीदेवी के जाने से फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा शून्य पैदा हो गया है।'
Published on:
12 Feb 2019 09:03 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
