20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Madhuri Dixit ने तोड़ी चुप्पी,’बाउजी’ पर लगे रेप आरोप पर दिया ऐसा रिएक्शन

माधुरी दीक्षित जल्द ही फिल्म 'टोटल धमाल' में नजर आने वाली हैं

2 min read
Google source verification
madhuri dixit

madhuri dixit

आलोक नाथ के साथ फिल्मों में काम कर चुकीं माधुरी दीक्षित ने एक्टर पर लगे यौन शोषण के आरोपों पर अपना पक्ष सामने रखा है। मीडिया से बातचीत के दौरान माधुरी ने कहा कि वो अपने साथ काम कर चुके आलोक नाथ और फिल्म निर्माता सौमिक सेन का MeToo Movement में नाम आने के बाद हैरान रह गई थीं। एक्ट्रेस ने कहा कि वह उनके व्यक्तित्व के इस पहलू से बिल्कुल अनजान थीं।

गौरतलब है कि पिछले साल लेखक और निर्देशक विंता नंदा ने आलोकनाथ पर रेप का आरोप लगाया था। इसके अलावा माधुरी की फिल्म 'गुलाब गैंग' के निर्देशक सौमिक सेन पर भी तीन महिलाओं ने अनुचित व्यवहार के आरोप लगाए थे।

यह पूछे जाने पर कि क्या इन दोनों कलाकारों के नाम मीटू अभियान में आने से उन्हें दुख पहुंचा था। माधुरी ने कहा, यह हमेशा हैरान करने वाला होता है, क्योंकि आप उन्हें जानते तो हैं लेकिन उस तरह से नहीं जानते। माधुरी ने कहा, 'यह बहुत चौंकाने वाला मामला था'।

बताते चलें कि माधुरी दीक्षित जल्द ही फिल्म 'टोटल धमाल' में नजर आने वाली हैं। मूवी में वह लंब समय बाद अनिल कपूर के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म 22 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।