नई दिल्लीPublished: Jun 11, 2020 04:25:36 pm
Pratibha Tripathi
साल 1993 में आई हिट फिल्म 'खलनायक' के सीक्वल की तैयारी
नई दिल्ली। बॉलीवुड में कई फिल्में ऐसी है जिसे दर्शक नए रूप (remake of 'Khalnayak') के साथ अपनी पसंदीदा फिल्म को दोबारा देखना ज्यादा पसंद करते है और इसके लिए मेकर्स भी दर्शकों की पसंद को देखते हुए पुरानी फिल्मों का रिमेक करना शुरू कर देते है। 90 दशक में बनी इन्हीं फिल्मों से एक फिल्म खलनायक (remake of 'Khalnayak') को आज भी कोई नही भूल पाया होगा। इस फिल्म की कहानी जितनी जबरदस्त थी उससे कहीं ज्यादा इसके गाने हर किसी की जुंवा पर बने रहते थे।