
Madhuri Dixit film Devdas
नई दिल्ली।बॉलीवुड में जहां एक्ट्रेस (Madhuri Dixit) के अभिनय से फिल्म दर्शको के दि में छा जाती है। तो वहीं एक कोरियोग्राफर्स के डांस से फिल्म में अलग सी जान आ जाती है फिर चाहे बात आज के समय की फिल्म की हो, या फिर 50 साल पुरानी। इसी तरह से(Madhuri Dixit's film 'Devdas') फिल्म 'देवदास' को रिलीज 18 साल पूरे हो चुके है लेकिन इस फिल्म में माधुरी (Madhuri Dixit Dance) के डांस को लोग आज भी नही भूल पाए है। और यही कारण है कि फिल्म के 18 साल बीत जाने के बाद अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने सबसे पहले अपनी गुरू रहीं दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान को याद करते हुए उनके नाम इंस्टाग्राम पर एक लम्बा पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे दिवंगत कोरियोग्राफर ने उन्हें सांग 'मार डाला' के लिए तैयार किया था।
View this post on InstagramA post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on
माधुरी दीक्षित ने लिखा, "देवदास के 18 साल पूरे, मैं इस खास दिन को सरोज जी को फिल्म में मेरे बेहतरीन डांस परफारमेंस के पीछे ताकत देने के लिए समर्पित करती हूं।"
View this post on InstagramA post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on
माधुरी ने लिखा, "'देवदास' एक बहुत ही खास फिल्म थी और इस फिल्म में सबसे बड़ा योगदान सरोज जी का रहा है जिसमें उन्होंने मुझे क्लासिकल डांस सिखाया।वह आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन ये ऐसी चीजें हैं जो मुझे हमेशा याद रहेंगी। और इन्हीं यादों के सहारे वो हमेशा हमारे दिल में राज करती रहेगीं।"उन्होंने यह भी बताया कि सरोज खान ही एक ऐसी डांसर थी जो कठिन स्टेप्स को भी बड़े आसान तरीके से बताकर लोगों को समझाया करती थीं।
Updated on:
13 Jul 2020 03:33 pm
Published on:
13 Jul 2020 03:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
