25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

27 सालों बाद माधुरी ने खोला संजय दत्त का ये बड़ा राज

माधुरी ने बताया कि जब 'साजन' में संजय दत्त को साइन किया गया था तो लोगों ने कहा कि संजय दत्त तो एक्शन हीरो है।

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

May 26, 2018

madhuri dixit

madhuri dixit

90 के दशक की बेहद ही खूबसूरत अदाकाराओं में से एक माधुरी दीक्षित इन दिनों अपनी अपकमिंग मराठी मूवी को लेकर काफी चर्चा में हैं। उनकी ये मराठी फिल्म जल्द ही रिलीज होने जा रही है। यही नहीं माधुरी के हाथ दो और बड़ी फिल्म 'कलंग' और 'टोटल धमाल' लगी है। हाल ही में माधुरी ने संजय दत्त को लेकर एक बड़ी बात कही। ये बात फिल्म 'साजन' से जुड़ी हुई है।

साजन में किया साथ काम:
हाल ही में माधुरी ने बातचीत में कहा कि ये मेरे लिए ये बड़ी बात है कि दर्शक मेरी एक्टिंग को पसंद करते हैं। उन्होंने कहा, 'बेटा और साजन जैसी फिल्में उनके कॅरियर के लिए काफी अहम रही हैं। वहीं फिल्म 'साजन' ने उनके कॅरियर की स्टीरियोटाइप इमेज बदल कर रख दी थी। वो वक्त मेरे लिए ऐसा था जब लोग मुझे एक ही तरह के किरदार देते थे। इसके बाद जब मैंने 'साजन' में काम किया। लोगों ने मेरी एक्टिंग देखी तब उन्हें लगा कि मैं कुछ अलग भी कर सकती हूं और हर एक्टर की तरह उनका भी यह ख्वाब रहा था कि वह हर तरह की फिल्में करें।

फैन्स ने संजय को दिए थे ये रिएक्शन:
इसी बातचीत के दौरान माधुरी ने 'साजन' से जुड़ी अपनी बहुत सारी बातें शेयर की। उन्होंने एक बेहद ही दिलचस्प किस्सा भी शेयर किय। उन्होंने बताया कि जब इस फिल्म में संजय दत्त को लिय गया तब लोगों का रिएक्शन ही कुछ और था। सबने बोलना शुरू कर दिया कि अरे संजय दत्त तो एक्शन हीरो है। उसे रोमांटिक फिल्म में क्यों ले लिया? उससे नहीं होगा। लेकिन जब फिल्म आयी तो लोगों ने उन्हें अलग रूप में देखा। साथ ही फिल्म हिट रही।

कई फिल्मों में किया साथ काम:
संजय दत्त और माधुरी की फिल्मों की तरह ही उनकी लवस्टोरी भी काफी हिट रही है। एक वक्त था जब बी टाउन में उनके अफेयर के खूब चर्चे होते थे। दोनों ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है। बता दें कि फिल्म 'खलनायक' की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए थे। सालों बाद दोनों एक बार फिर करण जौहर की फिल्म 'कलंक' में एक साथ नजर आने वाले हैं।