Madhuri Dixit Song Dhak-Dhak Copy: माधुरी दीक्षित बॉलीवुड में आज भी धक-धक गर्ल के नाम से जानी जाती हैं। लेकिन उनके इस गाने की धुन श्रीदेवी की फिल्म से कॉपी की गई थी।
Madhuri Dixit Song Dhak-Dhak Copy: बॉलीवुड की सुपरहिट एक्ट्रेस में से एक माधुरी दीक्षित अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। वह कभी अपने काम को लेकर तो कभी पति संग डिनर डेट पर जाती दिख ही जाती हैं, लेकिन इस बार वह अपने फेमस गाने धक-धक को लेकर चर्चा में हैं। उन्हें आधे से ज्यादा इंडस्ट्री धक-धक गर्ल के नाम से ही जानती हैं। साल 1992 में आई फिल्म बेटा का गाना ‘धक-धक करने लगा’ माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर पर फिल्माया गया था। इसे उदित नारायण और अनुराधा पौडवाल ने गाया था और आनंद-मिलिंद ने संगीत दिया था। इस गाने की कोरियोग्राफी सरोज खान ने की थी। ये वही गाना है जिसने माथुरी को एक सुपरस्टार की लिस्ट में लाकर खड़ा कर दिया था, लेकिन वह गाना आसानी से श्रीदेवी का हो सकता था क्योंकि इस धुन पर डांस करने वाली पहली महिला वही थीं।
माधुरी दीक्षित ने धक-धक गाने में अपनी जान फूंक दी थी। बारिश में फिल्माया ये गाना उस समय का सबसे रोमांटिक गाना बन गया था। उनकी पीली साटन की साड़ी, लहराते बाल और गले में लटकते बड़े-बड़े झुमके, सब कुछ जोश से भरा हुआ था। ये गाना बोल्ड होते हुए भी बोल्ड नजर नहीं आया। इस बात का माधुरी ने पूरा ध्यान रखा था, लेकिन बेहद कम लोग ही जानते हैं कि इस गाने की धुन कॉपी की गई थी। जो खुद 2012 में रेडिफ़ के साथ एक इंटरव्यू में आनंद मिलिंद ने स्वीकार किया था।
आनंद मिलिंद द्वारा धक-धक का संगीत मूल रूप से इलैयाराजा का था जो एक भारतीय संगीतकार, मल्टी-इंस्ट्रूमेंट लिस्ट, गीतकार थे और उनकी इस धुन को 1990 की तेलुगू फिल्म जगदेका वीरुडु अथिलोका सुंदरी के गीत ‘अब्बानी तिय्यानी’ में सुना गया था। श्रीदेवी और चिरंजीवी पर फिल्माया गया इस गाने को एसपी बालासुब्रमण्यम और केएस चित्रा ने अपनी आवाज दी थी। यह गाना बारिश में और बोल्डनेस दिखाते हुए नहीं फिल्माया गया था। इस गाने को एक रोमांटिक गाने की तरह गर्मी के दिनों में और बगीचे जैसी जगह पर शूट किया गया था। इस गाने को लेकर विवाद भी हुआ था लेकिन आनंद मिलिंद ने कभी बात नहीं की, पर उन्होंने स्वीकार किया था कि ये निर्देशक या निर्माता की मांग पर उन्हें “मजबूरन” संगीत की नकल करनी पड़ी थी।
2012 में रेडिफ़ के साथ बातचीत में जब उनसे उन सभी आरोपों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहां, “ए.आर रहमान और इलियाराजा से धुनें चुराई गई है। “हमारे द्वारा रचित 1,600 गीतों में से सात या आठ ऐसी धुन या गाने होंगे जिन पर नकल का आरोप लगाया गया है। हमें निर्माता और निर्देशक ने मजबूर किया। वे बस एक विशेष धुन की नकल करना चाहते थे जो उन्हें पसंद थी। आज, मुझे अपने किए पर पछतावा है। मुझे अपना पैर पीछे खींचकर मना कर देना चाहिए था।”