
बॉलीवुड की धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित मुम्बई में पति नेने संग स्पॉट हुई है। माधुरी दीक्षित वर्सोवा मुंबई से होली खेल कर वापस लौट रही थी। होली का ये समारोह किसी शूटिंग का हिस्सा बताया जा रहा है। इस मौके पर माधुरी और उनके पति कैमरे से बचते हुए नजर आए।

हालांकि माधुरी आमतौर पर कैमरे को देख कर ऐसा नही करती हैं। लेकिन फोटो में साफ देखा जा सकता है कि माधुरी कैमरे से बचने का भरसक कोशिश कर रही हैं।

बता दें कि होली बॉलीवुड में काफी अहम त्योहारों में से एक है। काफी सारे कार्यक्रम भी इस दिन से जुड़े हुए होते हैं। हर स्टार की गजब की डिमांड होती है। इसी को देखते हुए काफी पहले से ही फिल्म जगत में तरह- तरह के शो की शूटिंग शुरु हो जाती है।

फोटो में माधुरी पीले कलर के सलवार सूट में हैं तो वहीं उनके पति डॉ नेने सिम्पल पैंट शर्ट में है। साफ देखा जा सकता है कि किस तरह ये जोड़ी कैमरे से बच रही है।