18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रंजीत के साथ शूट होना था सीन, नाम सुनते ही रोने लगी माधुरी दीक्षित, फिर एक्टर ने जो कहा…

विलेन के किरदार के लिए मशहूर एक्टर रंजीत ने इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है। एक्टर ने बताया कि फिल्म में एक सीन के दौरान माधुरी दीक्षित फूट-फूटकर रोने लगी थीं।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Swati Tiwari

Apr 04, 2024

madhuri dixit scene with ranjeet

रंजीत का नाम सुनते ही रोने लगी माधुरी दीक्षित

फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाने के लिए मशहूर अभिनेता रंजीत ने एक इंटरव्यू में फिल्म में एक सीन के बारे में बात की है। एक्टर ने बताया कि फिल्म प्रेम प्रतिज्ञा के दौरान एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने एक सीन करने से मना कर दिया था। मूवी में मोलेस्टेशन सीन को करने से माधुरी दीक्षित ने मना कर दिया था। एक्ट्रेस ने फिल्म को शूट करने तक से भी मना कर दिया था। हालांकि एक्टर को इस बात की जानकारी नहीं थी।

यह भी पढ़ें:
OTT Web Series: असली खूंखार सीरियल किलर की कहानी पर बेस्ड है ये वेब सीरीज, देखने के बाद दहल जाएगा दिल


रंजीत ने कहा कि ये सीन एक ठेले पर होना था और वह इस सीन के लिए माधुरी का इंतजार करते रहे पर वो नहीं आईं। उन्होंने कहा, “माधुरी का रोना जारी रहा, मुझे दूसरे शूट पर जाना पड़ा और मैंने उन्हें बुलाने के लिए कहा। लोगों के मनाने पर भी माधुरी नहीं मान रही थीं। पर लोगों के बहुत समझाने पर माधुरी ये सीन करने को तैयार हुईं। वीरू देवगन फाइट मास्टर थे। उन्होंने कहा कि हम कैमरा घुमाते रहेंगे, 'बीच में कैमरा कट नहीं होना चाहिए।' रंजीत ने बताया कि, मोलेस्टेशन हमारे काम का हिस्सा है। खलनायक बुरा नहीं है। मेरी सभी हिरोइन मुझसे बहुत प्यार करती थीं क्योंकि मैंने कभी कोई जोर-जबरदस्ती नहीं की।''