
रंजीत का नाम सुनते ही रोने लगी माधुरी दीक्षित
फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाने के लिए मशहूर अभिनेता रंजीत ने एक इंटरव्यू में फिल्म में एक सीन के बारे में बात की है। एक्टर ने बताया कि फिल्म प्रेम प्रतिज्ञा के दौरान एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने एक सीन करने से मना कर दिया था। मूवी में मोलेस्टेशन सीन को करने से माधुरी दीक्षित ने मना कर दिया था। एक्ट्रेस ने फिल्म को शूट करने तक से भी मना कर दिया था। हालांकि एक्टर को इस बात की जानकारी नहीं थी।
रंजीत ने कहा कि ये सीन एक ठेले पर होना था और वह इस सीन के लिए माधुरी का इंतजार करते रहे पर वो नहीं आईं। उन्होंने कहा, “माधुरी का रोना जारी रहा, मुझे दूसरे शूट पर जाना पड़ा और मैंने उन्हें बुलाने के लिए कहा। लोगों के मनाने पर भी माधुरी नहीं मान रही थीं। पर लोगों के बहुत समझाने पर माधुरी ये सीन करने को तैयार हुईं। वीरू देवगन फाइट मास्टर थे। उन्होंने कहा कि हम कैमरा घुमाते रहेंगे, 'बीच में कैमरा कट नहीं होना चाहिए।' रंजीत ने बताया कि, मोलेस्टेशन हमारे काम का हिस्सा है। खलनायक बुरा नहीं है। मेरी सभी हिरोइन मुझसे बहुत प्यार करती थीं क्योंकि मैंने कभी कोई जोर-जबरदस्ती नहीं की।''
Published on:
04 Apr 2024 05:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
