
madonna-will-charge-7-crores-for-2-performancer
हॉलीवुड सिंगर मेडोना (Madonna) के पूरी दुनिया में चाहने वाले हैं। 60 की उम्र और 6 बच्चों की मां होने के बावजूद उनके करोड़ों चाहने वाले हैं। आज भी उनकी परफॉर्मेंस को लेकर लोगों में काफी क्रेज है। अगले महीने वह इजरायल में होने जा रहे यूरोपियन सॉन्ग कॉन्टेस्ट में शिरकत करने जा रही हैं। बताया जा रहा है कि इस समारोह के लिए मेडोना मोटी रकम वसूल रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस समारोह में मेडोना 2 गानों पर परफॉर्म करेंगी। इसके लिए शो के आयोजन उन्हें करीब सात करोड़ रुपए अदा कर रहे हैं।यह समारहो इजराइल के तेल अवीव में सम्मपन्न होगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मेडोना अकेले परफॉर्म नहीं करेंगी बल्कि उनके साथ करीब 160 लोगों की टीम भी रहेगी जो मेडोना के साथ ही इजरायल पहुंचेगी। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि यह यूरोप की अब तक की सबसे महंगी बुकिंग में शुमार है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब मेडोना इस देश में परफॉर्म करने जा रही हैं। इससे पहले भी वह तीन दफा इजरायल में अपनी प्रस्तुति दे चुकी हैं।
Published on:
10 Apr 2019 04:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
