30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सालों बाद सोशल मीडिया अचानक से ट्रेंड करने लगी Mahabharat की द्रोपदी Pooja Sharma, #WeWantPoojaSharmaOnTV हुआ वायरल

2013 में छोटे पर्दे पर शुरू हुए पौराणिक धारावाहिक Mahabhrat की द्रोपदी एक बार से सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी है। शो में द्रोपदी का किरदार निभाने वाली Actress Pooja Sharma की तस्वीरें ट्विटर पर देखने को मिल रही हैं। अभिनेत्री के चाहने वाले उनके लुक की तस्वीर शेयर करते हुए #WeWantPoojaSharmaOnTv लिख रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Aug 31, 2020

 Mahabharati's Draupadi actress Pooja Sharma is trending back on social media

Mahabharati's Draupadi actress Pooja Sharma is trending back on social media

नई दिल्ली। छोटे पर्दे पर 2013 में पौराणिक कार्यक्रम 'Mahabharat' में द्रोपदी का किरदार निभाने वाली Pooja Sharma सालों बाद फिर से ट्रेंड करने लगी है। आज सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म ट्विटर पर Pooja Sharma अचानक से ट्रेंड कर रही हैं। दर्शक पूजा की एक्टिंग को काफी याद कर रहे हैं। उनके डायलॉग्स को आज भी लोगों की जुंबा पर हैं। यही वजह है कि अब सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले टीवी पर उनकी वापसी के मांग कर रहे हैं। खास बात यह कि महाभारत में पूजा के द्रोपदी के लुक को शेयर किया जा रहा है। शो की कई तस्वीरें ट्विटर पर जमकर शेयर हो रही हैं।

अभिनेत्री Pooja Sharma के फैंस ने उनका द्रोपदी अवतार शेयर करते हुए #WeWantPoojaSharmaOnTV लिख रहे हैं। जो काफी ट्रेंड कर रहा है। दर्शक शो के मेकर्स से अभिनेत्री को एक बार से टीवी पर वापस लाने की मांग कर रहे हैं। एक यूजर ने पूजा का द्रोपदी लुक शेयर करते हुए लिखा है कि "पूजा टीवी की कई अभिनेत्रियों से बेहतर हैं। उन्होंने अपने सभी किरदारों के साथ न्याय किया है। फिर चाहे वह सीरियल Mahakaali हो या फिर Mahabharat हो।" वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि "पूजा को डायलॉग्स की जरूरत नहीं है।"

एक यूजर ने अभिनेत्री Pooja Sharma के काफी लंबे से टीवी पर ना दिखाई देने का जिक्र करते हुए कहा कि 'वह लगभग ढाई साल से टीवी से दूर हैं। फैंस अब उन्हें बेहद याद कर रहे हैं। अब अभिनेत्री को वापस आ जाना चाहिए। इंडस्ट्री को ऐसी टैलेंटेड एक्ट्रेस की जरूरत है।' बता दें टीवी पर 2013 में दिखाई जाने वाली महाभारत से ही पूजा ना अपना एंक्टिंग करियर शुरू किया था। इस शो में उन्हें खूब पसंद किया गया। उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए लोगों ने जमकर उनकी तारीफ की। इस शो के बाद वह शो महाकली में देवी के अवतार में दिखाई दीं। उनका अवतार देख सभी उनकी एक्टिंग के दीवाने हो गए थे। सामने आए इन ट्वीट से साफ पता चलता है कि पूजा के चाहने वाले उन्हें कितना मिस रहे हैं।