
mahesh anand
बॉलीवुड एक्टर महेश आनंद का निधन हाल ही में 9 फरवरी को हुआ है। महेश फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर खलनायकों में से एक थे। बीते दिनों महेश आनंद अपने फ्लैट में मृत पाए गए। वह अपने घर में अकेले ही रहते थे। उनकी लाश फ्लैट में काफी खराब हालत में मिली थी। अब उनकी मौत के बाद उनके एक दोस्त ने कई राज खोले।
महेश आनंद की मौत के बाद उनसे जुड़े कई राज उनके एक फेसबुक फ्रेंड एलेक्स एमिडा ने खोले। एलेक्स ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बताया, 'मेरी पहली बातचीत महेश से फेसबुक पर हुई, मैंने फिर उनसे मुलाकात भी की। हम दोनों गहरे दोस्त बन गए थे। महेश को 'पैनक्रिएटिक' कैंसर था।' इस बात का प्रूफ देने के लिए एलेक्स ने अपने फेसबुक अकाउंट की पसर्नल बातचीत को भी दिखाया। वहीं एलेक्स ने बताया कि महेश की मौत कैसे हुई, इस बात को लेकर मैं अब तक क्लियर नहीं हूं।
खबरों की मानें तो महेश में सुसाइड टेन्डेंसी थी तो पहली बार जब मौत की खबर आई तो सभी को लगा उन्होंने सुसाइड किया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट में ये बात साफ है कि ऐसा नहीं हुआ। एलेक्स ने महेश के बॉलीवुड स्टार्स के साथ रिश्तों को लेकर कहा, 'शुरुआत के दिनों में महेश के अमिताभ बच्चन, संजय दत्त के साथ करीबी रिश्ते रहे। वहीं उन्होंने इंडस्ट्री में काम दिलाने में काफी मदद की थी। लेकिन जब काम मिलना बंद हो गया तो सारे कॉन्टेक्ट खत्म हो गए। कई लोगों ने अपने नंबर भी बदल लिए। साथ ही नए नंबर मिलना इतना आसान नहीं था। उसके सारे कॉन्टैक्ट खत्म हो चुके थे।' वहीं एलेक्स ने बताया कि वह आखिरी वक्त में अपने बेटे त्रिशूल आनंद से मिलना चाहते थे।
Published on:
18 Feb 2019 03:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
