22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जामिया के छात्रों के साथ पुलिस बर्बरता पर स्वरा भास्कर का फूटा गुस्सा, नागरिकता कानून के विरोध में महेश भट्ट ने ली प्रतिज्ञा

नागरिकता कानून को लेकर महेश भट्ट ने ली प्रतिज्ञा कहा- नहीं जमा करुंगा कागजात जामिया के छात्रों के साथ बर्बता पर भड़कीं स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar)

3 min read
Google source verification
swara bhaskar

नई दिल्ली | नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर पूरे देश में लगातार विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। पूर्वोत्तर राज्यों के अलावा दिल्ली में इस प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया है। दिल्ली के जामिया में बड़ी संख्या में रविवार को प्रदर्शनकारियों ने संसद के लिए मार्च निकाला लेकिन भीड़ के उग्र होने के बाद पुलिस (Delhi Police) ने मारपीट शुरु कर दी। प्रदर्शनकारियों ने 6 बसों में आग लगा दी और एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी में तोड़फोड़ की जिसके बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (Jamia Millia Islamia University) में घुसकर पुलिस ने छात्रों और शिक्षकों के साथ मारपीट की। इस मामले पर बॉलीवुड की कई हस्तियों की तरफ से रिएक्शन आने शुरु हो गए हैं।

डायरेक्टर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें वो शपथ लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने संविधान की शपथ लेते हुए कहा कि वो अपने डॉक्यूमेंट्स जमा नहीं करेंगे। भट्ट ने कहा- हमें लगता है कि नागरिकता संशोधन बिल भेदभाव करता है और ये संवैधानिक मूल्यों का उल्लंघन करता है। हम इस बिल का विरोध करते हैं। अगर ये कानून बन जाता है तो हम इसका बायकॉट करेंगे। हम प्रतिज्ञा लेते हैं कि यदि हमारी नागरिकता को लेकर कोई कागजात मांगे जाते हैं तो हम इसे जमा नहीं कराएंगे। भारत का संविधान अमर रहे। भारत की एकता अमर रहे। हमें अपनी एकता और अनेकता में गर्व है। हम शपथ लेते हैं कि हर नागरिकों के साथ समानता का व्यवहार करेंगे।

अपनी बेबाकी के लिए फेमस एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने भी सोशल मीडिया पर तस्वीरों के ज़रिए छात्रों का समर्थन किया है। उन्होंने तस्वीरें साझा कर कैप्शन लिखा- ये कश्मीर या असम नहीं है, दिल्ली है। हमारे लोकतंत्र का तमाशा बना दिया गया है। ये पुलिसकर्मियों की फौज आतंकवादियों, देशविरोधियों या पाकिस्तानी सेना से नहीं बल्कि स्टूडेंट्स से लड़ रही है, उन पर आंसू गैस छोड़ रही है, पत्थरबाजी कर रही है और उनपर बल प्रयोग कर रही है। कुछ ट्रेंडी हैशटैग्स लगा रही हूं ताकि अंधभक्तों को अच्छा लगे कि कैसे हमारे लोकतंत्र को कुचला जा रहा है। विरोध अभी भी जारी है। स्वरा ने दिल्ली पुलिस पर भी निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- हिंसा के चौंकाने वाले मैसेज। छात्रों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है? हॉस्टल में आंसू गैस का उपयोग क्यों हो रहा है? दिल्ली पुलिस ये चल क्या रहा है। चौंकाने वाला और शर्मनाक।

इससे पहले एक्ट्रेस नंदिता दास (Nandita Das) ने भी जामिया हिंसा पर हैरानी जताते हुए ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा- ये क्या हो रहा है? नागरिकता अधिनियम को लेकर जामिया परिसर में दिल्ली पुलिस का तूफान, अंदर फायर टियर गैस के गोले छोड़े, छात्र अंदर फंसे।