scriptMahesh Bhatt always wanted grand daughter his wish come true | घर में नातिन आने से नाना महेश की ये इच्छा हुई पूरी, बरसों से ये ख्वाईश रखते थे... | Patrika News

घर में नातिन आने से नाना महेश की ये इच्छा हुई पूरी, बरसों से ये ख्वाईश रखते थे...

Published: Nov 09, 2022 09:41:12 am

Submitted by:

Riya Jain

आलिया ( alia bhatt ) के भाई राहुल भट्ट (Rahul Bhatt) ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह बहुत खुश हैं क्योंकि वह मामा बन गए हैं। इसके साथ राहुल ने भट्ट परिवार को लेकर भी बात की।

mahesh-bhatt-ali-bhatt-get-extortion-calls_b_0203171222.jpg

बॅालीवुड के पॅापुलर स्टार्स आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) और रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor ) बीते 6 नवंबर को पेरेंट्स बने। कपूर खानदान में बेटी ने जन्म लिया। इसके बाद से भट्ट परिवार में भी खुशी का माहौल है। हाल में आलिया के भाई राहुल भट्ट (Rahul Bhatt) ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह बहुत खुश हैं क्योंकि वह मामा बन गए हैं। इसके साथ राहुल ने भट्ट परिवार को लेकर भी बात की।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.