scriptMahesh Bhatt expressed his desire to get away from films | फैमिली बैनर विशेष फिल्म्स से अलग हुए Mahesh Bhatt!, सफाई में बोलें- 'भाई संग नहीं हुआ है झगड़ा' | Patrika News

फैमिली बैनर विशेष फिल्म्स से अलग हुए Mahesh Bhatt!, सफाई में बोलें- 'भाई संग नहीं हुआ है झगड़ा'

locationनई दिल्लीPublished: Jan 23, 2021 11:09:09 am

Submitted by:

Shweta Dhobhal

  • फिल्म निर्माता कंपनी से मुकेश भट्ट ने छोड़ी कुर्सी
  • भाई के बाद महेश भट्ट ने भी फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की कही बात
  • दोनों ने मिलकर आखिरी फिल्म बनाई थी 'सड़क 2'

Mahesh Bhatt expressed his desire to get away from films
Mahesh Bhatt expressed his desire to get away from films

नई दिल्ली। महेश भट्ट और मुकेश भट्ट दोनों ही नाम फिल्म इंडस्ट्री का एक मशहूर नाम है। दोनों ही इंडस्ट्री को कई खूबसूरत फिल्में दीं हैं। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि दोनों का हिंदी सिनेमा जगत में काफी योगदान दिया है। लेकिन इसी बीच फिल्म निर्माता की कंपनी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मुकेश भट्ट जो कंपनी के संस्थापक हैं। वह अपने पद को त्याग चुके हैं। जिसे अब उनके बच्चे संभालेंगे। मुकेश इस कंपनी से जुड़े तो रहेंगे। लेकिन एक सलाहकार के रूप में। जिसके बाद ऐसा मना जा रहा था कि दोनों भाइयों के बीच मन-मुटाव हुआ है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.