
alia bhatt
बी टाउन में इन दिनों एक नए लवबर्ड्स आलिया-रणबीर काफी चर्चा में हैं। आए दिन दोनों कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। दोनों फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के सेट पर एक-दूसरे के करीब आए थे। हाल ही में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बनी थी। तस्वीर आलिया भट्ट के घर की थी। बता दें कि रणबीर आलिया के घर पर देखे गए थे और वहां आलिया के पापा महेश भट्ट को भी उनके साथ देखा गया था। तीनों को देर रात एक साथ देखकर ये कयास लगाया जा रहा है कि महेश भट्ट ने आलिया और रणबीर के रिश्ते को मंजूरी दे ही है। बड़ी खबर ये है कि पहली बार आलिया और रणबीर के रिश्ते को लेकर महेश भट्ट का रिएक्शन आया है।
महेशा ने कही ये बात :
महेश भट्ट ने कहा, 'जब मैंने वो तस्वीरें देखीं तो मुझे लगा ओह, मीडिया के लोग घर के बाहर खड़े होकर तस्वीरें लेने लगे हैं, क्योंकि अब मुझे लगता है कि पूरा देश यही जानना चाहता है। इसलिए अब मैं कुछ ज्यादा ना बोलते हुए मैं चाहूंगा कि मीडिया खुद ही अनुमान लगाए कि क्या पापा राजी हैं।'
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
ये आलिया का मैटर है :
वहीं जब महेश से ये सवाल पूछा गया कि क्या वे बेटी को उनके लवलाइफ के मैटर में सलाह देते हैं? इस पर महेश ने बहूत ही सिंपल तरीके से जवाब देते हुए कहा, 'मैं उन पैरेंट्स की कैटिगरी से नहीं जो अपने बच्चों को उनकी खुद की पसंद के लिए सलाह देते हो। वहीं अगर आलिया की बात की जाए तो अब बड़ी हो गई हैं। साथ ही ये उसकी जिंदगी का मैटर है अब उन्हें ही इसको ही सुलझाना होगा। साथ ही महेश ने आलिया और रणबीर की बात करते हुए कहा, 'मैं दोनों का सम्मान करता हूं कि उन्होंने दुनिया से उस वक्त बात की, जब उन्होंने चाहा।'
आलिया मेरी बड़ी बेटी पूजा की तरह नहीं :
महेश ने आलिया की तारीफ और पूजा भट्ट को ताना मारते हुए कहा, आलिया अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखती है। वो अपनी बड़ी बहन पूजा भट्ट की तरह नहीं है। जो पब्लिकली अपनी लाइफ को जीती हो। वो बिल्कुल मेरे जैसी है। मैं भी बहुत एक्सप्रेसिव रहा हूं, पूजा मेरी तरह हैं। लेकिन आलिया अलग हैं।'रणबीर कपूर की तारीफ करते हुए कहते हैं, 'मैं उन्हें बहुत पसंद और प्यार करता हूं। संजू में अपनी अदाकारी से रणबीर ने मुझे हैरान कर दिया।
Published on:
10 Jul 2018 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
