20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महेश भट्ट ने ‘झूठ’ बोलकर किया था ये काम, सालों बाद सच्चाई आई सामने

Mahesh Bhatt Birthday: महेश भट्ट किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। लेकिन उनका एक सच ऐसा भी है, जिसे शायद आप नहीं जानते होंगे।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Sep 19, 2025

Mahesh Bhatt Birthday

महेश भट्ट की पुरानी फोटो (सोर्स: निर्देशक इंस्टाग्राम)

Mahesh Bhatt Birthday Special Story: महेश भट्ट, हिंदी सिनेमा का वो नाम है, जिसने पर्दे पर न सिर्फ मनोरंजन परोसा, बल्कि समाज की सच्चाई को भी बेबाकी से दिखाया। चाहे 'सारांश' की इमोशनल कहानी हो या 'आशिकी' की दिल को छूने वाली लव स्टोरी, उनकी हर फिल्म ने दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई। भले ही आज वे फिल्म मेकिंग से थोड़ा दूर हों, लेकिन उनकी कहानियां और किरदार आज भी लोगों के जेहन में जिंदा हैं।

क्या आप जानते हैं? इस बड़े फिल्मकार ने अपने करियर की शुरुआत एक छोटे से झूठ से की थी, जिसने उन्हें सिनेमा की दुनिया में कदम रखने का मौका दिया।

जिद्द ने बनाई पहचान

20 सितंबर 1948 को मुंबई में जन्मे महेश भट्ट का बचपन चुनौतियों से भरा था। उनके पिता नानाभाई भट्ट एक फिल्म निर्माता थे, लेकिन उन्होंने महेश की माँ शिरीन मोहम्मद अली से शादी नहीं की। इस वजह से महेश को बचपन में सामाजिक तानों और आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। घर की माली हालत भी कमजोर थी, लेकिन इन मुश्किलों ने उनके हौसले को और मजबूत किया। उन्होंने ठान लिया कि वे अपने दम पर कुछ ऐसा करेंगे, जो दुनिया को याद रहे।

काम पाने के लिए एक छोटा-सा झूठ

महेश भट्ट का फिल्म इंडस्ट्री से कोई मजबूत संपर्क नहीं था, लेकिन फिल्मों के प्रति उनका जुनून उन्हें महबूब स्टूडियो तक ले गया। उन्होंने वहां काम पाने के लिए एक छोटा-सा झूठ बोला। उन्होंने कहा कि वह फिल्म निर्देशक राज खोसला को जानते हैं। जब उनसे सच पूछा गया, तो उन्होंने झिझकते हुए सब कुछ बता दिया। राज खोसला ने उनकी ईमानदारी को सराहा और अपनी टीम में उन्हें असिस्टेंट बना लिया। यहीं से महेश भट्ट के फिल्मी करियर की असली शुरुआत हुई।

1974 में महेश भट्ट ने 'मंजिलें और भी हैं' नाम की फिल्म से निर्देशन में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने 'अर्थ', 'सारांश', 'नाम', 'अवारगी', और 'कश्मकश' जैसी फिल्में बनाई, जिनमें समाज को असली आईना दिखाया गया। 1984 में आई फिल्म 'सारांश' को ऑस्कर में जगह मिली।

महेश भट्ट ने बिग हिट फिल्में दीं

महेश भट्ट ने 1990 के दशक में 'विशेष फिल्म्स' नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया। इस बैनर के तहत उन्होंने 'राज', 'मर्डर', 'जिस्म', 'जन्नत', और 'आशिकी 2' जैसी हिट फिल्मों को प्रोड्यूस किया। इन फिल्मों ने न सिर्फ नए कलाकारों को मौका दिया, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी खूब कमाई की। 1998 की फिल्म 'जख्म' ने उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार दिलाया। इसके साथ ही उन्होंने 'हम हैं राही प्यार के', 'तमन्ना', और 'गुड़िया' जैसी फिल्मों के लिए भी राष्ट्रीय पुरस्कार जीते।

महेश भट्ट ने अपने करियर में 80 से ज्यादा हिट फिल्में दी हैं। उनके निजी जीवन की बात करें तो महेश भट्ट ने दो शादियां कीं। पहली पत्नी से उन्हें पूजा भट्ट और राहुल भट्ट हैं, जबकि दूसरी पत्नी सोनी राजदान से उन्हें आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट हैं।

महेश भट्ट को अब तक कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है, जिनमें पांच राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, चार फिल्मफेयर अवॉर्ड, ज़ी सिने अवॉर्ड, स्टारडस्ट अवॉर्ड, और आईफा अवॉर्ड शामिल हैं।