19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sushant Suicide Case: महेश भट्ट और सुशांत के बीच हुई मुलाकातों के पीछे था रिया चक्रवर्ती का हाथ, करीबी एसोसिएट ने किया हैरान करने वाला खुलासा

रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) के बीच मुलाकातों का सिलसिला साल 2018 में आई फिल्म 'जलेबी' के दौरान हुआ था इसके बाद से दोनों के बीच कई बार मुलाकातें हुई।

2 min read
Google source verification
rhea chakraborty mahesh bhatt relationship

rhea chakraborty mahesh bhatt relationship

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से कथित आरोपी में गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) का नाम पहले लिया गया है इसके साथ ही अब इस लिस्ट में महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) का नाम भी जुड़ने लगा है। क्योंकि रिया (rhea chakraborty mahesh bhatt relationship) के संबंध ना केवल सुशांत के साथ रहा है बल्कि उनकी गैरहाजिरी में वो महेश भट्ट के साथ भी घंटों बातें किया करती थी। इन दोनों के संबंधों की बात की जाए तो इनके बीच की मुलाकात साल 2018 में आई फिल्म (Rhea Chakrabort film jalebi) 'जलेबी' के सेट से शुरू हुई थी। फिर एक ही इंडस्ट्री में काम करने के कारण दोनों के बीच कई बार मुलाकातें हुई थीं रिहा ने अपने बयानों में कहा कि वो महेश भट्ट से सलाह लिया करती थीं।

जनवरी 2020 में महेश भट्ट और सुशांत (mahesh bhatt sushant singh) के बीच पहली मुलाकात एक्टर के घर पर ही हुई थी। और इस मुलाकात को कराने के पीछे रिया का ही नाम सामने आ रहा है। इसके बाद सुशांत सिंह के साथ महेश भट्ट की दूसरी मुलाकात ऑफिस में हुई थी और इसके पीछे भी रिया का ही हाथ था। महेश भट्ट की एसोसिएट सुहित्रा सेनगुप्ता (Suhitra Sengupta) ने रिया चक्रवर्ती सुशांत के साथ महेश भट्ट की बातचीत को लेकर एक खुलासा करते हुए कहा था।

सुहित्रा सेनगुप्ता (Suhitra Sengupta facebook post)ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि उन्होंने रिया के स्ट्रगल के दिनो को काफी करीब से देखा है, जब सुशांत डिप्रेशन से गुजर रहे थे और रिया उनके लिए काफी परेशान रहती थीं। वह बार-बार महेश भट्ट के ऑफिस में काउंसिल करने के लिए कई बार आती थीं। कई बार महेश भट्ट को फोन करती थीं और बात करती थीं।

अपने इस पोस्ट में सुहित्रा सेनगुप्ता ने एक ऐसी घटना का भी जिक्र किया था, जब सभी लोग सुशांत सिंह राजपूत के घर की छत पर हम सब एक साथ मिले थे और उस दौरान महेश भट्ट ने सुशांत की स्थिति को देखकर कहा था कि उन्हें अपने एक गुरु की बात याद आ रही रही जिसने एक समय पहले परवीन बॉबी को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि अलग हो जाओ वरना ये तुम्हारे लिए डाउन फॉल की शुरुआत होगी। और वही बात उन्होंने तुम्हें भी कही थी।

हालांकि जब सुहित्रा ने इस पोस्ट को शेयर किया था उसक बाद काफी बबाल भी मचा था जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया। अब यह देखना हैं कि सीबीआई महेश भट्ट से कितने राज उगलवा सकती है।


बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग