
बेटे का शव पाने के लिए जगजीत सिंह को देनी पड़ी थी रिश्वत
महेश भट्ट की 1984 में आई फिल्म 'सारांश' आज भी बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में अनुपम खेर और रोहिणी हट्टंगडी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म को लोगों ने खूब प्यार दिया था। ये फिल्म एक अपने बेटे को खो चुके बूढ़े मां-बाप की कहानी पर आधारित है। दरअसल, भट्ट फिल्म की रिलीज के 40 साल पूरे होने पर अनुपम से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि, ये फिल्म उन्हें जगजीत सिंह की याद दिलाती है क्यूंकि उनके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था।
बेटे का शव पाने के लिए देनी पड़ी थी रिश्वत
फिल्म के 40 साल पूरे होने पर महेश भट्ट एक विशेष कार्यक्रम में पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने अनुपम खेर से जगजीत सिंह के साथ हुई दुखद घटना के बारे में बात की। महेश भट्ट ने बताया कि,"जब जगजीत के बेटे की दुखद दुर्घटना में मौत हुई तो उन्होंने मुझे बताया कि उन्हें अपने बेटे के शव को पाने के लिए जूनियर अधिकारियों को रिश्वत देनी पड़ी। उन्हें तब सारांश के महत्व का एहसास हुआ कि एक आम इंसान अपने ही किसी करीबी का शव पाने के लिए कितना संघर्ष करता है।"
20 साल के उम्र में हुई थी मौत
जगजीत और चित्रा के 20 साल के बेटे विवेक की 1990 में कार दुर्घटना में मौत हुई थी। उनकी पत्नी एक चर्चित सिंगर थीं पर बेटे के जाने के बाद उन्होंने संगीत को पूरी तरह से त्याग दिया। वहीं जगजीत ने कुछ समय बाद गायकी में वापसी कर ली थी। 2011 में ब्रेन हेमरेज से जगजीत सिंह की मौत हो गई।
Published on:
07 Feb 2024 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
