
mahhi vij receives rape threat actress seeks help from police
माही विज (Mahhi Vij) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। माही वीडियो में ये तक कह रही है कि शख्स ने उन्हें दुष्कर्म करने की धमकी भी दी। इस पूरी घटना के बारे में माही विज ने खुलकर ट्विटर पर बताया है और मुंबई पुलिस ने मदद भी मांगी हैं। अपने ट्विटर के साथ माही ने एक ४ सेकेंड का वीडियों भी शेयर किया हैं।
माही विज ने अपने वीडियो (Mahhi Vij Video Viral) में उस शख्स की कार की नंबर प्लेट भी शेयर की है। इससे पुलिस उस कार के नंबर से उस शख्स तक आसानी से पहुंच सकती हैं। वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘इस शख्स ने मेरी कार में टक्कर मारी, गालियां दीं और फिर रेप की धमकी दी।
साथ ही उन्होने सोशल मीडिया के माध्यम से मुम्बई पुलिस से मदद भी मांगी हैं। मुंबई पुलिस मुझे इस शख्स को ढूंढने में मेरी मदद करे जिसने हमे धमकी दी है’।इतना ही नहीं माही विज के ट्वीट पर मुंबई पुलिस ने तुरंत ट्वीट किया और कहा कि वो अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज करवाएं।
बता दे कि जिस वक्त यह घटना उनके साथ हुई थी उस दौरान उनकी बेटी तारा भी उनके साथ थी। वह अपनी बेटी के लिए काफी ज्यादा डर गई थी। माही का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं जिसपर फैंस उन्हें इसपर जल्द एक्शन लेने की साथ ही बर्दाश्त नहीं करने की बात कह रहे हैं।
Updated on:
09 May 2022 01:38 pm
Published on:
09 May 2022 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
