
नई दिल्ली। साल 2007 में फिल्म खोया खोया चांद से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाली माही गिल (Mahi Gill )ने भले ही ज्यादा फिल्मों में काम ना किया हो लोकिन अनुराग कश्यप की फिल्म देव डी से उन्हें जबरदस्त पहचान मिली। माही गिल आज अपना 45 वा जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। इनका जन्म 19 दिसंबर, 1975 को चंडीगढ़ में हुआ था। अभी वो अपने करियर की शुरूआत ही कर रही थी कि मात्र 17 साल की उम्र में उन्होनें शादी रचा ली थी। ये शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई थी। और दोनों के रिश्त के बीच तलाक हो गया। हालांकि, वो इन दिनों एक लिव इन रिलेशनशिप में हैं और उनकी एक बेटी भी है और वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी प्राइवेट भी हैं।
माही गिल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्होंने अभी शादी नहीं की है, और वे रिलेशनशिप में हैं। माही गिल ने अपनी बेटी को लेकर कहा, 'मैं गर्व से कह सकती हूं कि मैं एक बेटी की मां हूं। इस साल अगस्त में मेरी बेटी तीन साल की हो जाएगी।
कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं माही
गौरतलब है कि फिल्म देव डी में अपने काम से उन्होनें काफी सुर्खियां बटोरी थीं। फिल्म में उनके काम को बेहद सराहा गया था। लेकिन सलमान खान की एक फिल्म में काम करने को लेकर वे आज भी अफसोस करती हैं। इंटरव्यू के दौरान माही ने कहा था- 'देव डी फिल्म में काम करने के बाद मुझे बहुत प्यार और अवॉर्ड मिले। लोग मुझे फिल्मों के लिए साइन करना चाहते थे, लेकिन मैंने दबंग साइन की और इससे मुझे नुकसान पहुंचा। प्रोड्यूसर्स ने मुझे इस फिल्म में काफी छोटा रोल दिया जो मेरे लिए गलत साबित हुआ। मुझे बहुत बुरा लगा और मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं। मुझे भाग्य पर बहुत विश्वास है। मुझे लगता है कि मेरा साथ ऐसा होना लिखा था। मुझे यह रोल करने का अफसोस था, लेकिन अब नहीं है।'
माही ने बताया कि वो 'दबंग 2' नहीं करना चाहती थीं, लेकिन अरबाज खान ने कहा कि सीक्वल में भी उनकी जरूरत है। बता दें कि अरबाज फिल्म में माही के पति बने थे.।माही ने बताया कि उन्होंने 'दबंग 3' के लिए अप्रोच नहीं किया गया है। सलमान की फिल्म दबंग 3 जल्द ही रिलीज होने जा रही है। वहीं माही की बात करें तो वे अपनी वेबसीरीज और कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं।
Updated on:
19 Dec 2019 03:53 pm
Published on:
19 Dec 2019 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
