
mahie gill
पिछले कुछ दिनों से फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर बवाल मचा हुआ है। रोजाना किसी ना किसी स्टार का या तो इस पर बयान आता है या कोई नया खुलासा होता है। यहां तक की कास्टिंग काउच की बहस अब राजनीति में भी होने लगी है। कुछ नेताओं के इस बारे में बयान भी आए हैं। कांग्रेस महिला नेता रेणुका चौधरी ने कहा था कि कास्टिंग काउच सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि राजनीति में भी होता है। अब बॉलीवुड अभिनेत्री माही गिल ने कास्टिंग काउच पर सनसनीखेज खुलासा किया है। माही ने 11 साल पुराने राज से पर्दा उठाया है। इस राज को जानकर आप भी दंग रह जाएंगे।
फिल्म में काम चाहिए तो नाइटी..
माही ने बताया कि वह भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि वह उनके कॅरियर का शुरुआती दौर था। तब वह एक डायरेक्टर से मिलने गई थी। वह सूट पहनकर गई थी। उस डायरेक्टर ने माही से कहा था कि अगर इस तरह से सूट पहनकर आओगी तो कोई भी फिल्म में काम नहीं देगा। साथ ही डायरेक्टर ने माही को नाइटी पहनने का कहा। उसने कहा कि वह देखना चाहता है कि माही नाइटी में कैसी लगती है।
हो गई थी परेशान:
माही ने कहा कि वह कॅरियर के शुरुआती दिनों में डायरेक्टर्स की बात सुनकर काफी परेशान हो गई थी। यहां तक की वह यह भी सोचने लगी थी कि क्या वाकई सूट पहनने के कारण कोई काम नहीं देगा। लोगों ने माही को कई तरह की सलाह भी दी।
डायरेक्टर्स से मिलना कर दिया बंद:
एक वक्त ऐसा आया जब माही को इन सब बातों ने इतना प्रभावित करना शुरू कर दिया कि उन्होंने लोगों से उनके आॅफिस में मिलने जाना ही बंद कर दिया। यहां तक की जब उनको किसी से मिलने भी जाना होता तो वह अपने दोस्त को साथ लेकर जाती थी।
'खोया—खोया चांद' से किया बॉलीवुड डेब्यू
माही ने बॉलीवुड में अपने कॅरियर की शुरुआत वर्ष 2007 में आई फिल्म 'खोया—खोया चांद' से की थी। हालांकि उनको पहचान फिल्म 'देव डी' से मिली। इस फिल्म में उन्होंने पारो का किरदार निभाया था। अब वह जल्द ही फिल्म 'साहेब बीबी और गैंगस्टर 3' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में अभिनेता संजय दत्त भी मुख्य भूमिका में हैं। इनके साथ ही जिमी शेरगिल और चित्रांगदा सिंह भी इस फिल्म में नजर आएंगी। फिल्म 27 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Published on:
02 May 2018 01:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
