27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बर्थडे माहिरा खान: 16 की उम्र मेंं वीजे से शुरू किया करियर, बॉलीवुड में आते ही आई विवादों में

रणबीर के साथ स्मोकिंग को लेकर आई सुखियों मेंं

2 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Dec 21, 2017

mahira khan

mahira khan

पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं लेकिन माहिरा का नाम कई कंट्रोवर्सी से भी जुडा है। तीखे नैन नक्श से माहिरा सबको अपना दीवाना बना देती हैं। माहिरा खान एक वीजे भी रह चुकी हैं और पाकिस्तानी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। माहिरा का पूरा नाम माहिरा हाफिज खान है। माहिरा का जन्म कराची में 21 दिसंबर 1984 कराची में हुआ था। माहिरा ने अपनी शुरूआती पढाई फाउंडेशन पब्लिक स्कूल से की थी। इसके बाद वे आगे की पढाई के लिए विदेश चली गईं थीं। माहिरा ने अपनी डिग्री की पढाई दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यायल से की लेकिन वे अपनी डिग्री की पढाई पूरी नहीं कर पाई। कम लोग जानते हैं कि माहिरा जब 16 साल की थी तो उन्होंने वीजे का काम शुरू किया था। माहिरा ने बतौर वीजे मोस्ट वांटेड और वीकेंड्स विद माहिरा जैसे शो में काम किया। माहिरा ने बॉलीवुड में फिल्म रईस से डेब्यू किया। माहिरा को पहली ही फिल्म में बॉलीवुड के किंग खान के साथ लीड रोल करने को मिला। लेकिन इस फिल्म को लेकर माहिरा विवादों में आ गई। जम्मू कश्मीर के उडी सेक्टर में सेना के कैंप पर हुए आतंकी हमले के बाद कई संगठनों ने पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध किया। माहिरा के कारण संगठनों ने फिल्म का भी विरोध किया। साथ ही शाहरूख और करण जौहर को भी विरोध का सामना करना पडा। हांलांकि निर्देशक राहुल ढोलकिया ने माहिरा का बचाव करते हुए कहा था कि हम सब गलत थे, माहिरा कलाकार थीं, आतंकी नहीं।

रणबीर के साथ स्मोकिंग को लेकर आई सुखियों मेंं:

इसके बाद माहिरा खान अभिनेता रणबीर कपूर के साथ स्मोकिंग को लेकर सुर्खियों में आई। दरअसल माहिरा की रणबीर कपूर के साथ स्मोकिंग करते हुए तस्वीरें सामने आई थीं। इन तस्वीरों में माहिरा बैकलेस ड्रेस में रणबीर के साथ सिगरेट पीते हुए नजर आ रही थीं। सिगरेट पीने और बैकलेस ड्रेस पहनने को लेकर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर माहिरा को ट्रोल करना शुरू कर दिया था और भला बुरा कहा था। हांलांकि रणबीर ने इसका बचाव करते हुए सभी से नफरत की जगह प्यार और शांति फैलाने की अपील की। वहीं रणबीर के पिता ऋषि कपूर ने रणबीर का साथ देते हुए कहा था कि मेरा बेटा किसी से भी मिले, यह उसकी पर्सनल लाइफ है।