
फिल्म 'मैदान' में अजय देवगन
Maidaan Box Office Collection Day 1: अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ 11 अप्रैल को बड़े पैमाने पर थिएटर में रिलीज हुई है। दर्शकों को फिल्म में अजय के साथ बाकी कलाकारों की एक्टिंग धांसू लगी है। दर्शकों ने इस फिल्म की जमकर तारीफ भी की है। सैकनिल्क ने ‘मैदान’ फिल्म के कमाई के आंकड़े जारी कर दिए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ‘मैदान’ फिल्म ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में धीमी शुरुआत की है।
सैकनिल्क ने फिल्म ‘मैदान’ के ओपनिंग डे के आंकड़े जारी कर दिए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के पहले दिन सिर्फ 4.50 करोड़ की कमाई की है। ‘मैदान’ फिल्म का प्रीमियर 10 अप्रैल को हुआ था। फिल्म ने प्रीमियर के दिन 2.6 करोड़ का कलेक्शन किया था। रिपोर्ट के मुताबिक ‘मैदान’ ने बॉक्स ऑफिस पर टोटल 7.10 करोड़ की कमाई की है। आंकड़ों के मुताबिक फिल्म के कमाई की रफ्तार धीमी हुई है। अब देखना ये होगा की आने वाले दिनों में फिल्म ‘मैदान’ कैसा प्रदर्शन करती है।
फिल्म ‘मैदान’ फेमस फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक है। 'मैदान' का निर्देशन अमित रविंदरनाथ शर्मा ने किया है। इस फिल्म में अजय देवगन, प्रियामणि, गजराज राव और रुद्रनील घोष लीड रोल में हैं।
‘मैदान’ को बोनी कपूर, अरुणव जॉय सेनगुप्ता और आकाश चावला ने प्रोड्यूज किया है। म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है और गाने मनोज मुंतशिर शुक्ला ने लिखे हैं।
Published on:
12 Apr 2024 09:40 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
