24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर ढेर हुई ‘मैं अटल हूँ’! क्या नहीं चला पंकज त्रिपाठी का जादू?

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के ऊपर बनी बायोपिक 'मैं हूं अटल' शुक्रवार को रिलीज हो गई। मूवी में दमदार एक्टर पंकज त्रिपाठी ने अटल बिहारी बाजपेयी की भूमिका निभाई है। पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म ढेर होती हुई दिखाई दे रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prateek Pandey

Jan 20, 2024

main_atal_hoon

पंकज त्रिपाठी की मोस्ट अवेटेड मूवी मैं अटल हूं को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन यह मूवी पहले दिन संघर्ष करती हुई दिखाई दी। रिलीज के पहले दिन फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर खास रिस्पॉन्स मिलता नहीं दिखाई दे रहा है।
आ रहे हैं मिले जुले रिव्यूज
बॉलीवुड के दमदार एक्टर्स में शुमार पंकज त्रिपाठी की शुक्रवार को रिलीज हुई मूवी 'मैं अटल हूं' का मिला जुला असर देखने को मिला। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी पर बनी मूवी में पंकज ने उनका किरदार निभाया है। पहला पोस्टर आने के बाद से ही 'मैं अटल हूं' लगातार चर्चा में थी।
ये रहा 'मैं अटल हूं' का ओपनिंग कलेक्शन
देश की सबसे चर्चित राजनीतिक हस्तियों में से एक अटल बिहारी बाजपेयी की बायोपिक रिलीज से पहले काफी चर्चा मिली। रिलीज के दिन ये चर्चा कलेक्शन में नहीं बदल पाई। सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार 'मैं हूं अटल' ने पहले दिन लगभग 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

यह भी पढ़ें: बागेश्वर बाबा ने खेसारी लाल यादव के गाने की जमकर की तारीफ, बोले ‘गीत देखकर आनंद आ गया’