
Malaika arbaaz with son
बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा और अभिनेता अरबाज खान के बेटे ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, तलाक के बाद मलाइका और अरबाज अपनी-अपनी लाइफ में व्यस्त हो गए हैं। जहां मलाइका इन दिनों अक्सर अर्जुन कपूर के साथ नजर आती हैं। तो वहीं अरबाज खान अपनी नई गर्लफ्रेंड जार्जिया एंड्रियानी के साथ व्यस्त चल रहे हैं। अरबाज और मलाइका अपनी-अपनी लव लाइफ में व्यस्त हैं। ऐसे में उनके 16 वर्षीय बेटे अरहान ने एक बड़ा फैसला लिया है।
अब अरहान करेंगे यह काम:
एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार अरहान फिल्म डायरेक्शन की दिशा में कदम बढ़ाना चाहते हैं। इस वजह से वह फिल्म 'दबंग 3' में प्रभुदेवा को असिस्ट करने जा रहे हैं। बेटे को ये बड़ा प्रोजेक्ट मिलने से अरहान के माता पिता मलाइका और अरबाज भी खुश हैं। बता दें कि 'दबंग 3' की शूटिंग लंबे समय लटकी हुई थी।
2017 में हुआ था तलाक:
बता दें कि मलाइका और अरबाज ने वर्ष 2017 में तलाक ले लिया था। तलाक के बाद अरहान अपनी मां मलाइका के साथ ही रह रहा है। तलाक के बाद मलाइका की नजदीकी अभिनेता अर्जुन कपूर से बढ़ गई। खबरें हैं कि मलाइका और अर्जुन जल्द शादी भी कर सकते हैं।
Published on:
12 Feb 2019 07:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
