
नई दिल्ली। कभी आपने देखा है कि बी-टाउन की दो सुपर एक्ट्रेस एक ही आउटफिट में नज़र आएं, अगर नहीं देखा है तो आज हम आपको कटरीना कैफ और मलाइका आरोड़ा की तस्वीरें दिखाते हैं जिसमें दोंनों ही एक्ट्रेस के कपड़ों की पसंद का अंदाजा मिल जाएगा।
अपने बोल्ड अंदाज के लिए मशहूर हैं मलाइका अरोड़ा, तो अपने ग्लैमरस लुक के लिए जानी जाती हैं कटरीना कैफ। इसे संजोग कहे या फिर कुछ और लेकिन जब दोनों एक्ट्रेस के कपड़ों में सिमिलरटी नज़र आए तो फैंस के लिए हैरानी की बात तो होगी ही। मलाइका अरोड़ा के फिटनेस रूटीन के बारे में पूरे बॉलीवुड को और उनके फैन्स को पता है, लेकिन कटरीना भी अपने फिगर को फिट एन्ड फाइन रखने के लिए रूटीन में एक्सरसाइज करती हैं।
View this post on InstagramA post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on
लॉक डाउन से पहले कई बार ऐसा मौका आया है जब मलाइका जिम से बाहर निकलते हुए स्पोर्ट्स वियर में स्पॉट हो जाती थी। तो वहीं कटरीना भी लॉकडाउन के वख्त घर पर ही फिटनेस के लिए वर्कआउट करते हुए वीडियो शेयर किया है। लेकिन फैन्स को तब हैरानी हुई जब उन्हें दोनों की ड्रेस का कॉम्बीनेशन एक सा नज़र आया और दोनों के कपड़ों का कलर और डिज़ाइन एक जैसे नज़र आए।
View this post on InstagramA post shared by Voompla (@voompla) on
बतादें दोनों अभिनेत्रियों के कलेक्शन की कीमत भी बेहद खास है, ये स्पोर्ट्स वियर जानी-मानी स्पोर्ट्स वियर कंपनी की हैं। कंपनी की वेबसाइट पर इस जिमवियर की केवल टॉप की कीमत करीब 5,194 रुपये तो वहीं टाइट्स की कीमत 9,652 रुपये लिखी है जो कि जिमवियर के लिहाज से काफी महंगी।
View this post on InstagramA post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on
खास बात यह है कि मलाइका का जिम वीयर न्यूड शेड था और इसमें मलाइका का बोल्ड लुक और भी ज्यादा नज़र आया वहीं उसी दिन कटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर कीं तो देखेन वाले हैरान रह गए इसे महज संजोग समझा जाए कि दोनों के कपड़ों का कलर और अंदाज एक जैसा नजर आया।
View this post on InstagramA post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on
लॉकडाउन 1 और 2 दोनों में मलाइका घर पर ही रहते हुए समय बिता रही हैं इसके अलावा खाली वक्त में मलाइका कुकिंग करते हुए तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं, तो वहीं कटरीना को भी घर के काम करते घर में झाड़ू लगाते और बर्तन साफ करते देखा गया है।
Updated on:
17 Apr 2020 10:13 am
Published on:
17 Apr 2020 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
