25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नूरा फतेही के गाने ‘दिलबर…’ पर यूं कमर लचकाती दिखीं मलाइका, वीडियो देख दीवाने हो जाएंगे आप…

एक एपिसोड में मलाइका नूरा फतेही के फेमस गाने 'दिलबर दिलबर...' पर अरेबिक डांस करती नजर आईं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Dec 02, 2018

malaika arora arabic dance video on dilbar dilbar song watch online

malaika arora arabic dance video on dilbar dilbar song watch online

बॅालीवुड इंडस्ट्री की मशहूर हस्ती मलाइका अरोड़ा हमेशा से यूथ के लिए स्टाइल आइकन मानी जाती हैं। एक्ट्रेस के ड्रेसिंग सेंस से लेकर उनके डांस तक का हर कोई दीवाना है। बता दें इन दिनों एक्ट्रेस टीवी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' में बतौर जज दिखाई दे रही हैं। इसी दौरान हाल में एक एपिसोड में मलाइका नूरा फतेही के फेमस गाने 'दिलबर दिलबर...' पर अरेबिक डांस करती नजर आईं।

इस दौरान करण जौहर और किरण खेर भी उन्हें देखते रह गए। बता दें 43 वर्षीय मलाइका अरोड़ा इन दिनों अर्जुन कपूर को लेकर लगातार खबरों में बनी हुई हैं।

हाल में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पेज से खान सरनेम हटा दिया है। इस बात से ये साबित हो गया है कि मलाइका अब पूरी तरह मूवऑन कर चुकी हैं।

मलाइका और अर्जुन ने हाल में एक नया घर खरीदा है। इसके अलावा मलाइका को कई बार अर्जुन कपूर की फैमिली संग टाइम स्पेंट करते भी देखा गया है। कुल मिलाकर आजकल ये दोनों स्टार्स एक दूसरे के साथ काफी वक्त बिता रहे हैं।