
malaika-arora
बॅालीवुड की मशहूर आइटम गर्ल मलाइका अरोड़ा आज अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं। अपने फैशन सेंस और फिटनेस को लेकर सुर्खियों में रहने वाली मलाइका न सिर्फ एक अच्छी डांसर हैं बल्कि एक चर्चित मॅाडल भी रही हैं। मलाइका ने बॅालीवुड की कई मशहूर फिल्मों में आइटम नंबर किया है। साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी पॅापुलर हैं। बता दें कुछ दिन पहले मलाइका अरोड़ा ऑस्ट्रेलिया में डांस परफॅार्मेंस के लिए जाने वाली थीं। लेकिन आखिरी मौके पर उन्होंने इनकार कर दिया। अब जाकर इसके पीछे की असल वजह सामने आई है।
दरअसल, उस स्टेज शो के मैनेजर ने उन्हें जितनी रकम देने का वादा किया था वह उसे देने से मुकर गए। ये बात मलाइका को पसंद नहीं आई और उन्होंने इस शो का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया।
बताया जा रहा है कि मलाइका के न जाने की वजह से शो को काफी नुकसान हुआ है। इस शो के सभी वीआई टिकट्स भी बिक चुके थे।
गौरतलब है कि मलाइका अरोड़ा सलमान खान की भाभी रही हैं। उन्होंने साल 1998 में सलमान के भाई अरबाज खान से शादी की थी। इसके कुछ साल बाद ही उन्होंने बेटे अरहान को जन्म दिया। लेकिन बीते सालों में मलाइका और अरबाज के रिश्ते में कड़वाहट आ गई और दोनों ने तलाक ले लिया।
Updated on:
23 Aug 2018 01:30 pm
Published on:
23 Aug 2018 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
