12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑस्ट्रेल‍िया में डांस परफॅार्मेंस देने जा रही थी मलाइका, पर अचानक शो कर दिया कैंसिल… जानें पूरा मामला

ऑस्ट्रेल‍िया में डांस परफॅार्मेंस देने जा रही थी मलाइका, पर अचानक शो कर दिया कैंसिल... जानें पूरा मामला

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Aug 23, 2018

malaika-arora

malaika-arora

बॅालीवुड की मशहूर आइटम गर्ल मलाइका अरोड़ा आज अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं। अपने फैशन सेंस और फिटनेस को लेकर सुर्खियों में रहने वाली मलाइका न सिर्फ एक अच्छी डांसर हैं बल्कि एक चर्चित मॅाडल भी रही हैं। मलाइका ने बॅालीवुड की कई मशहूर फिल्मों में आइटम नंबर किया है। साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी पॅापुलर हैं। बता दें कुछ दिन पहले मलाइका अरोड़ा ऑस्ट्रेल‍िया में डांस परफॅार्मेंस के लिए जाने वाली थीं। लेकिन आखिरी मौके पर उन्होंने इनकार कर दिया। अब जाकर इसके पीछे की असल वजह सामने आई है।

ईद के मौके पर चांद से ज्यादा खूबसूरत दिखीं हिना खान, देखें तस्वीरें

जब सपना चौधरी से हुई चूक, ट्रांसपरेंट कपड़ों ने किया शर्मसार

दरअसल, उस स्टेज शो के मैनेजर ने उन्हें जितनी रकम देने का वादा किया था वह उसे देने से मुकर गए। ये बात मलाइका को पसंद नहीं आई और उन्होंने इस शो का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया।

किसी एक्सपर्ट को नहीं बल्कि इस बच्चे को सबसे पहले दिखाई गई शाहरुख की 'जीरो', कुछ ऐसा मिला रिएक्शन

बताया जा रहा है कि मलाइका के न जाने की वजह से शो को काफी नुकसान हुआ है। इस शो के सभी वीआई ट‍िकट्स भी ब‍िक चुके थे।

बचपन में तैमूर से भी ज्यादा क्यूट थे मलाइका के बेटे अरहान, यहां देखें अनदेखी तस्वीरें...

गौरतलब है कि मलाइका अरोड़ा सलमान खान की भाभी रही हैं। उन्होंने साल 1998 में सलमान के भाई अरबाज खान से शादी की थी। इसके कुछ साल बाद ही उन्होंने बेटे अरहान को जन्म दिया। लेकिन बीते सालों में मलाइका और अरबाज के रिश्ते में कड़वाहट आ गई और दोनों ने तलाक ले लिया।

फिटनेस के मामले में सभी को मात देती है बॅालीवुड की ये अभिनेत्री, मां बनने के बाद भी हैं एकदम फिट

तो इस कारण रणवीर हुए फिल्म 'सिंबा' के लिए राजी, सामने आई बड़ी सच्चाई