
मीडिया के बर्ताव पर फूटा विजया वर्मा का गुस्सा
Malaika Arora Latest News: मलाइका अरोड़ा और उनका पूरा परिवार इन दिनों मुश्किल समय से गुजर रहा है। 11 सितंबर को एक्ट्रेस के पिता अनिल मेहता ने सुसाइड कर लिया था, वहीं बीते दिन मुंबई के सांताक्रूज हिंदू श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार भी किया जा चुका है। इस बीच तमन्ना भाटिया के बॉयफ्रेंड और एक्टर विजय वर्मा का मीडिया के बर्ताव को लेकर गुस्सा फूटा है। दरअसल, मलाइका के पिता की मौत की खबर सामने आते ही पैपराजी और मीडिया वालों की एक्ट्रेस की मां के घर के बाहर भीड़ लग गई। ऐसे में मीडिया के रवैया को लेकर विजय वर्मा ने अपनी भड़ास निकाली और इस दुख की घड़ी में मलाइका समेत उनके परिवार को अकेला छोड़ने की अपील की है।
मलाइका अरोड़ा के पेरेंट्स के घर इस समय कई सेलेब्स आ जा रहे हैं। इनकी कवरेज के लिए मीडिया और पैप्स उनकी हर तस्वीर क्लिक करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, इस मौके पर मीडियाकर्मी फोटोज के चक्कर में शोर-शराबा करते दिखें, जिससे सेलेब्स असहज भी महसूस नजर आए। इस पूरे मामले को लेकर विजय वर्मा ने अपने एक्स हैंडल पर एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'प्लीज शोकाकुल परिवार को अकेला छोड़ दें। वैसे भी ये समय उनके लिए आसान नहीं है। थोड़ी तो दया दिखाओ मीडिया वालों।'
यह भी पढ़ें: दुख की घड़ी में करीना कपूर ने Malaika Arora का दिया साथ, टाले अपने सारे काम
विजय वर्मा से पहले वरुण धवन ने भी मीडिया के बर्ताव को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया था। वरुण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, 'शोक मना रहे लोगों के सामने कैमरा तानना सबसे असंवेदनशील बात है। मानवता को मत भूलिए। ये सोचिए कि आप लोग क्या कर रहे हैं या ऐसा करते समय कोई और क्या कर रहा है। मैं समझता हूं कि ये आपका काम है, लेकिन कभी-कभी दूसरा इंसान आपके इस बर्ताव से नाखुश हो सकता है।'
Published on:
13 Sept 2024 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
