
Malaika Arora Khan
मुन्नी बदनाम हुयी आइटम सांग से लोगो की नज़रो में चढ़ चुकी मलाइका अरोड़ा खान अब क्या सच में बदनाम होने लगी हैं? बीते गुरुवार मुंबई में अपने दोस्तों को दी प्री- क्रिसमस पार्टी की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर हुयी जिसमें वो काफी छोटे कपड़ों में दिख रही हैं। दरअसल पार्टी में मलाइका ने जो महरुन रंग का वन पीस पहना था वो काफी छोटा था, जिसे लेकर लोगों ने ट्रोल करना शुरु कर दिया।
इंस्टाग्राम पर कुछ लोगों ने तो मलाइका को तन ढकने तक की नसीहत दे डाली। एक व्यक्ति ने यहां तक कह दिया कि मलाइका तुम अधिकतर पार्टियों में कम कपड़ों में और नशे में धुत्त ही रहती हो, तुम्हें खुद को ढ़कना चाहिए। दूसरे यूजर्स ने उन्हें इस बात पर 'चीप' कहते हुये ये कमेंट किया कि पैसे होते हुये भी उनकी कोई क्लास नहीं है।
बता दे कि मलाइका की इस पार्टी में करन जौहर से लेकर करीना कपूर , करिश्मा कपूर ,सोहेल खान की पत्नी सीमा खान के साथ मलाइका की बहन अमृता अरोरा तक शामिल थी। इस पार्टी की तस्वीरे सीमा खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड की थी। जिसके बाद से ही कॉमेंट बॉक्स में बाढ़ सी आ गई और यूजर्स ने मलाइका के शार्ट ड्रेस को लेकर ट्रोल करना शुरु कर दिया। मलाइका अरोड़ा, बॉलीवुड में अपने आइटम डांस के लिए जानी जाती हैं। छैया-छैया, गुर नाल इश्क मीठा, माहि वे, काल धमाल और मुन्नी बदनाम हुयी उनके सबसे हिट हुये आइटम डांस है।
देखा जाये तो इस तरह के ट्रोल होना सोशल नेटवर्किंग साइट पर आम बात हो गयी है लेकिन जिस तरह से भाषा का स्तर गिरता चला जा रहा है वो एक चिंता की बात है। फिलहाल इस पर मलाइका या फिर पार्टी में शामिल किसी भी सेलेब्रिटी का कोई भी ट्वीट या प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आया है।
#christmastime #celebratingnirvan❤️
A post shared by Seema Khan (@seemakhan76) on
Updated on:
15 Dec 2017 07:09 pm
Published on:
15 Dec 2017 06:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
