20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मलाइका अरोड़ा को एक बार फिर करना पड़ा ट्रोलर्स का सामना, कहा- अर्जुन कपूर की पैंट है

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर वो फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं।

2 min read
Google source verification
malaika_arora_in_coat_pant_.jpeg

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर वो फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Malaika Arora Instagram) से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में मलाइका ने पर्पल कलर का सिमरी कोट पैंट पहन रखा है, जिसमें वो काफी हॉट लग रही हैं। मलाइका की इन तस्वीरों को काफी लोगों ने लाइक किया है, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो ट्रोल करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

दरअसल, मलाइका (Malaika Arora) की पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि "अर्जुन कपूर के कोट पैंट है ना।" हालांकि मलाइका की इन तस्वीरों पर बहुत लोगों ने उनकी तारीफ भी की है। मलाइका ने एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- "मेरे हाथ से बात करो, क्योंकि मैं नहीं सुन रही हूं।" ये कैप्शन उनकी तस्वीर के साथ बिल्कुल मैच खाता है वहीं हो सकता है कि एक्ट्रेस ने ये ट्रोलर्स को जवाब भी दिया है।

आपको बता दें कि अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा मलाइका अरोड़ा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरती हैं। अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ उनकी अफेयर की अफवाह जैसे ही सच साबित हुई, तब से ही दोनों अपने रिलेशन को खुलकर सामने लाने लगे। हाल ही में दोनों को अरमान जैन की रिसेप्शन पार्टी में स्पॉट किया गया था, जहां मलाइका ने साड़ी तो अर्जुन कपूर ने कुर्ता पजामा पहन रखा था।