
malaika arora
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा जल्द ही 44 साल ही होने वाली हैं। 23 अगस्त 1973 को ठाणे में जन्मीं मलाइका ने अपने कॅरियर की शुरुआत एमटीवी वीजे के तौर पर की थी। फिल्म जगत में वो अपनी एक्टिंग से ज्यादा आइटम नंबर के लिए फेमस हैं। अपनी इस पहचान को कायम रखने के लिए मलाइका जिम में खूब मेहनत करती हैं। बता दें, हाल ही में मलाइका ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसमें वह एक चैलेंज को पूरा करते हुए नजर आईं।
कोच ने दिया था चैलेंज
मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर वीडियो के साथ लिखा, 'मेरे कोच का कहना है कि यह मैं 10 सेकंड में नहीं कर सकती...मैंने 8 सेकंड में कर दिखाया...'
A post shared by Malaika Arora Khan (@malaikaarorakhanofficial) on
कॅरियर
मलाइका अरोड़ा ने अपने कॅरियर में शोहरत बल्ली सग्गू के रीमिक्स गाने 'गुड़ नाल इश्क मीठा' से हासिल की थी। 1998 में आई फिल्म 'दिल से' के गाने 'छैंया छैंया' उनके कॅरियर में गेम चैंजर साबित हुई और इस गाने के साथ ही वहां जवां दिलों की धड़कन बन गईं।साथ ही 2010 में रिलीड हुई फिल्म 'दबंग' के गाने 'मुन्नी बदनाम' ने उनका नाम हर किसी की जुबान पर चढ़ा दिया।
पिछले साल हुआ तलाक
बता दें, मलाइका ने साल 1998 में सलमान खान के भाई अरबाज खान से शादी की थी। दोनों की पहली मुलाकात एक ऐड शूट के दौरान हुई थी। इनके बेटा अरहान का जन्म साल 2002 में हुआ। मलाइका और अरबाज को लास्ट टाइम टीवी रिएलिटी शो 'पॉवर कपल' में साथ देखा गया था। इस शो को दोनों ने कुछ समय के लिए एक साथ होस्ट किया था। बाद में मलाइका ने शो छोड़ दिया था। पिछले साल कुछ कारणों के चलते दोनों ने अलग होने का फैसला लिया जिसके बाद दोनों ने तलाक ले लिया।
Published on:
19 Aug 2018 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
