16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OMG: ‘मलाइका’ हुई वार्डरॉब मॉल फंक्शन का शिकार, मचा बवाल!

टीवी शो "इंडिया गॉट टैलेंट" शो के दौरान हुई स्टेज पर परफॉर्मेस में "मुन्नी" वार्डराब मॉल फंक्शन का शिकार

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sudha Verma

Apr 18, 2015

मुंबई। टीवी शो "इंडिया गॉट टैलेंट 6" शो के दौरान हुई स्टेज पर परफॉर्मेस में "मुन्नी" वार्डराब मॉल फंक्शन का शिकार हो गई। यह वाकिया तब हुआ जब सामने दो जज किरण खेर और करन जौहर मौजूद थे।

आइटम गर्ल मलाइका स्टेज पर "दबंग" फिल्म के सॉन्ग "मुन्नी बदनाम हुई" में अपने डांस का कमाल दिखा रही थी, तभी उनके बैकलेस ब्लाउज के पीछे का बटन खुल गया। जिसके बाद आइटम गर्ल को फौरन स्टेज छोड़ बैक स्टेज जाना पड़ा, लेकिन इस घटना के बाद कुछ ऎसा हुआ, जिसे देखकर सब हैरान हो गए।

आपको बता दें कि जैसी ही आइटम गर्ल बैक स्टेज गई वहीं दूसरी ओर से बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका ने मंच पर एंट्री ली। अब यह सब इतनी जल्दी हुआ कि लोग हैरान हो गए कि क्या हो रहा हैं। खैर हम आपका कंनफ्यूजन दूर करते हैं, दरअसल डांस कर रही आइटम गर्ल पूजा बिल्कुल मलाइका अरोड़ा की तरह दिखती है और वह एक्ट्रेस के साथ मिलकर सबको सरप्राइज देने का यह मजेदार प्लान बनाया था।

गौरतलब है कि टीवी पर जल्द शुरू होने वाले रियलिटी शो "इंडिया गॉट टैलेंट 6" में बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर, किरन खेर, मलाइका अरोड़ा खान बतौर जज नजर आने वाले हैं।

ये भी पढ़ें

image